ETV Bharat / city

102 कॉलोनियों और 16 गांव में शुरू हुआ सीवर लाइन डालने का काम

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 9:00 PM IST

शुरू हुआ सीवर डालने का काम
शुरू हुआ सीवर लाइन डालने का काम

ढांसा मेट्रो स्टेशन के पास रविवार को 102 कॉलोनियों और 16 गांव में सीवर लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है. दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन सत्येंद्र जैन और नजफगढ के एमएलए कैलाश गहलोत ने इसका उद्घाटन किया.

नई दिल्ली: नजफगढ के ढांसा मेट्रो स्टेशन के पास आज 102 कॉलोनियों और 16 गांव मे सीवर लाइन डालने के काम की शुरुआत की गई. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत सीवर लाइन के कार्य का शुभारंभ किए. इसके बन जाने से इलाके के लाखों लोगों को सड़कों पर बहाए जाने वाले गंदे पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

इस मौके पर मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन-चार सालों में नजफगढ विधानसभा इलाके में 550 किलो मीटर पानी की लाइन डाली गई है. जगह-जगह सीवर लाईने डाली हैं और जो बची है उनकी शुरुआत की जा चुकी है और अगले एक सालों में उसे भी पूरा कर लिया जाएगा.

शुरू हुआ सीवर लाइन डालने का काम

उन्होंने कहा कि अगर जो कहीं कोई सीवर लाइन का काम बचा, तो उसे भी संज्ञान में लायें, उसे भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा. उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सरकारें बहुत आयी-गयी, लेकिन केजरीवाल सरकार ने जो वादे किए, उन सभी को पूरा किया.

इसे भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर केजरीवाल का बयान, आदेश गुप्ता बोले- सीएम खबरों में बने रहने के माहिर

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.