ETV Bharat / city

सुभाष नगर: महीनों से खुला पड़ा है सीवर, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 4:11 PM IST

Sewer open outside Regional Revenue Office in Subhash Nagar
ओपन सीवर सुभाष नगर ओपन सीवर क्षेत्रीय राजस्व कार्यालय क्षेत्रीय राजस्व कार्यालय सुभाष नगर

सुभाष नगर इलाके के क्षेत्रीय राजस्व कार्यालय के ठीक बाहर सिविक एजेंसियों की लापरवाही देखने को मिली है. यहां सीवर के ढक्कन खुले पड़े हैं. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. जबकि यहां से लोग रोजाना आवाजाही करते हैं और कई बार लोग गिरते भी हैं. लेकिन तब भी इस समस्या की तरफ कोई एजेंसी ध्यान नहीं दे रही है.

नई दिल्ली: सुभाष नगर इलाके में सरकारी दफ्तर के बाहर सीवर का ढक्कन खुला पड़ा है. लेकिन उसे ठीक करने वाला कोई नहीं है. सिविक एजेंसी कोई भी हो और वह इलाके में बेहतरी के लाख दावे करे. लेकिन हकीकत यही है कि इन एजेंसियों की लापरवाही सामने आ ही जाती हैं.

दफ्तर के बाहर महीनों से खुला पड़ा है सीवर
एजेंसियों के दावे कुछ लेकिन हकीकत कुछ और

सिविक एजेंसी चाहे एमसीडी हो या पीडब्ल्यूडी. वे लगातार इस बात के दावे करती रहती हैं कि इलाके में विकास कार्य को लेकर वे हमेशा सतर्क और सजग हैं. लेकिन इनके दावों के इतर एक बानगी सुभाष नगर इलाके के क्षेत्रीय राजस्व कार्यालय के ठीक बाहर देखने को मिली है. यहां सीवर के ढक्कन खुले पड़े हैं. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. जबकि यहां से लोग रोजाना आवाजाही करते हैं और कई बार लोग गिरते भी हैं. लेकिन तब भी इस समस्या की तरफ कोई एजेंसी ध्यान नहीं दे रही है.

जाहिर है यहां के अधिकारी-कर्मचारी भी यहीं से आते-जाते हैं. फिर भी इन हालातों को नजरअंदाज कर दिया जाता है. इसे लेकर स्थानीय लोग संबंधित एजेंसी के साथ-साथ सरकार पर भी लापरवाही का आरोप लगा हैं. उनका कहना है कि सरकार को इस लापरवाही की तरफ ध्यान देना चाहिए. ताकि लोगों को परेशानी न हो और इस समस्या को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके.


'शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई'

स्थानीय लोगों के अनुसार यह समस्या काफी दिनों से है, लेकिन इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है. कई बार आने जाने वाले लोगों ने यहां के संबंधित अधिकारियों को भी बताया. इतना ही नहीं उस कार्यालय की तरफ से भी संबंधित विभाग को इस समस्या के बारे में बताया गया है. इसके बावजूद इस समस्या को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.