ETV Bharat / city

द्वारका में सर्विस रोड पर सीवर का गंदा पानी भरा, सिस्टम की उदासीनता से लोगों में आक्रोश

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 5:13 PM IST

द्वारका सेक्टर 16 में सड़क किनारे सीवर का गंदा पानी जमा होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां सीवर लीकेज की वजह से लगातार जलजमाव हो रहा है. जिससे इलाके में बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.

Sewer filled with dirty water on service road in Dwarka resentment among people due to apathy of system
Sewer filled with dirty water on service road in Dwarka resentment among people due to apathy of system

नई दिल्ली : द्वारका सेक्टर 16 में सड़क किनारे सीवर का गंदा पानी जमा होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां सीवर लीकेज की वजह से लगातार जलजमाव हो रहा है. जिससे इलाके में बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.

सर्विस रोड पर सीवर का गंदा पानी जमा होने से पैदल चलने वालों के साथ ही स्कूटी और बाइक से चलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

द्वारका में सर्विस रोड पर सीवर का गंदा पानी भरा, सिस्टम की उदासीनता से लोगों में आक्रोश

यह आम रास्ता तो है कि लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि श्मशान घाट जाने का एकलौता रास्ता है. लिहाजा लोग इसे ठीक कराने की मांग कर रहे हैं. इसके करीम में ही पार्क है, जहां जाने के लिए लोगों को इस गंदे पानी से गुजरना पड़ता है. यहां से गुजरते समय कई बार बुजुर्ग और बच्चे गंदे पानी में गिर चुके हैं.

द्वारका में सर्विस रोड पर सीवर का गंदा पानी भरा, सिस्टम की उदासीनता से लोगों में आक्रोश
द्वारका में सर्विस रोड पर सीवर का गंदा पानी भरा, सिस्टम की उदासीनता से लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके के जनप्रतिनिधियों से इसको दुरुस्त कराने की कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती. बार-बार शिकायत करने के बावजूद अफसर भी इसे ठीक नहीं करा रहे हैं. ऐसे में विभाग और नेताओं की उदासीनता से लोगों में भारी आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.