ETV Bharat / city

सड़क पर कचरों और सीवर के गंदे पानी से लोग परेशान, डेंगू- मलेरिया का खतरा

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 6:36 PM IST

द्वारका सेक्टर 16 के जेजे कॉलोनी के पास वाली सड़क पर काफी समय से सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बहता रहता है. साथ ही यहां फैले कचरों की वजह से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

sewer dirty water on road of dwarka
सीवर के गंदे पानी से लोग परेशान

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 16 के जेजे कॉलोनी के पास वाली सड़क पर काफी समय से सीवरों का गंदा पानी ओवरफ्लो होने के कारण बहता रहता है. साथ ही यहां फैले कचरें की वजह से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सड़क पर गंदे पानी से लोग परेशान

ये भी पढ़ें:-26 जनवरी हिंसा मामले में आरोपी दीप सिद्धू को मिली जमानत

गुजरने वाले लोगों को होती है दिक्कत

द्वारका सेक्टर 16 की जेजे कॉलोनी के पास की सड़क पर सीवर का गंदा पानी लगा पड़ा है. साथ ही इसमें जहां तहां कचरा भी जमा है. इसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतें तो होती ही हैं. साथ ही यहां रह रहे लोग भी काफी परेशान हैं.

डेंगू- मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा


लोगों का कहना है कि काफी समय से यहां पर ये समस्या बनी हुई है पर अब तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. एक तो कोरोना महामारी का खतरा है उस पर सीवरों के गंदे पानी और फैले कचरों से डेंगू- मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा भी यहां बना हुआ है.

स्थानीय प्रसाशन से मांग

लोगों की सरकार और स्थानीय प्रसाशन से मांग है कि जल्द से जल्द इसे ठीक कराया जाये. जिससे कि यहां के लोगों को सीवर के गंदे पानी और कचरों से निजात मिल सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.