ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस में फेरबदल, जानिये आपके इलाके में काैन आ रहे हैं डीसीपी बनकर

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 9:08 PM IST

दिल्ली पुलिस के 32 अधिकारियों का तबादला गुरुवार को किया गया. कई अधिकारियाें काे नई जिम्मेदारी साैंपी गयी. माना जा रहा है कि यह रुटीन ट्रांसफर है.

दिल्ली पुलिस

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के 32 अधिकारियों का तबादला गुरुवार को किया गया. ट्रैफिक के ज्वाइंट सीपी विवेक किशोर को उत्तरी रेंज का संयुक्त आयुक्त बनाया गया है. इसके साथ ही वह ट्रैफिक का चार्ज भी संभालेंगे. क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त शिबेश सिंह को ट्रैफिक जबकि ट्रैफिक के अतिरिक्त आयुक्त एसडी मिश्रा को अतिरिक्त आयुक्त क्राइम की जिम्मेदारी साैंपी गयी है.

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज को पहली बटालियन का डीसीपी बनाया गया है. ट्रैफिक में तैनात घनश्याम बंसल को डीसीपी पश्चिमी जिला एवं ट्रैफिक में तैनात डीसीपी गुगुलोथ अमृता को नई दिल्ली डीसीपी लगाया गया है. नई दिल्ली जिला के डीसीपी दीपक यादव को क्राइम ब्रांच, पहली बटालियन के डीसीपी समीर शर्मा को डीसीपी बाहरी जिला, बाहरी जिला डीसीपी परविंदर सिंह को तीसरी बटालियन भेजा गया है. मध्य जिला के एडिशनल डीसीपी रोहित मीणा को क्राइम ब्रांच, मोहम्मद इरशाद को डीसीपी मुख्यालय से आर्थिक अपराध शाखा, क्राइम ब्रांच के डीसीपी जॉय टिर्की को महिला सेल और महिला सेल के डीसीपी राजेश देव को क्राइम ब्रांच में लगाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः साइबर पुलिस की हेल्पलाइन से बचे दिल्लीवासियों के 4 करोड़ रुपये


स्पेशल ब्रांच की डीसीपी सुमन नालवा को दिल्ली पुलिस प्रवक्ता का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. सामान्य प्रबंधन के डीसीपी एके लाल को डीसीपी राष्ट्रपति भवन, बाहरी जिला के एडिशनल डीसीपी-2 बीएल सुरेश को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, तीसरी बटालियन के डीसीपी हरीश एचपी को पश्चिमी दिल्ली का डीसीपी-2 बनाया गया है. नई दिल्ली की डीसीपी-2 चेपालिया अंजीथा को डीसीपी सिक्योरिटी बनाया गया है. एंटी करप्शन डीसीपी अमित रॉय को डीसीपी पुलिस टेक्नोलॉजी सेल लगाया गया है. ऑपरेशन डीसीपी पंकज कुमार को एडिशनल डीसीपी नई दिल्ली, लक्ष्मी कँवत को दिल्ली पुलिस अकैडमी से आठवीं बटालियन, संजय सेहरावत को पूर्वी जिला एडिशनल डीसीपी से डीसीपी दूसरी बटालियन और डीसीपी सिक्योरिटी उमेश कुमार को हेड क्वार्टर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ेंः सड़क हादसों में हो रही आतंकी हमलों से ज्यादा मौत, पुलिस कमिश्नर ने दिए सेफ्टी टिप्स


मध्य जिला की एडिशनल डीसीपी श्वेता सिंह चौहान को ट्रैफिक, आउटर डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार को डीसीपी ऑपरेशन, उत्तर पश्चिम जिला के एडिशनल डीसीपी अलाप पटेल को डीसीपी ट्रैफिक, साउथवेस्ट के एडिशनल डीसीपी अमित कौशिक को सिक्योरिटी, पश्चिमी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी सुबोध कुमार को दिल्ली पुलिस अकादमी, आर्थिक अपराध शाखा के डीसीपी के. रमेश को एडिशनल डीसीपी-2 उत्तरी जिला, उत्तरी जिला के एडिशनल डीसीपी चंद्र कुमार को ट्रैफिक, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी एसीपी अविनाश कुमार को एडिशनल डीसीपी-2 दक्षिण पश्चिम जिला और शशांक जायसवाल को एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक से एडिशनल डीसीपी मध्य जिला लगाया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.