ETV Bharat / city

सीआर पार्क पुलिस स्टेशन में छात्राओं को दी गई सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 6:24 PM IST

दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस ने नया लोगो जारी किया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी रैंक के ऑफिसर, स्टॉफ अब अपनी वर्दी की दाहिनी तरफ नेम प्लेट पर एक नए तरीके का प्रतीक चिह्न लगाएंगे.

सीआर पार्क पुलिस स्टेशन
सीआर पार्क पुलिस स्टेशन

नई दिल्ली: राजधानी में पुलिस ने नया लोगो जारी किया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी रैंक के ऑफिसर, स्टॉफ अब अपनी वर्दी की दाहिनी तरफ नेम प्लेट पर एक नए तरीके का प्रतीक चिह्न लगाएंगे. पुलिस विभाग ने सभी अधिकारियों और स्टाफ के लिए एक नया लोगो तैयार किया है.

इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कहीं पुलिस की तरफ से बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है, तो कहीं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसी क्रम में आज सीआर पार्क थाने में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग और आई चेक अप कैंप का आयोजन किया गया यहां पर मित्रम फाउंडेशन की तरफ से पुलिसकर्मियों के लिए मुफ्त में आंखों का चेकअप किया गया.

सीआर पार्क पुलिस स्टेशन

वहीं, दूसरी तरफ स्कूल के बच्चों को पुलिस स्टेशन के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि किस तरह कैसे एफआईआर की जाती है. सेल्फ डिफेंस में किस तरीके से छात्राएं अपने ऊपर हो रहे हमले को लेकर किस तरीके से उन्हें निपटना है. कुमार मंगलम स्कूल की छात्राओं ने बताया कि आज उन्हें अच्छा लगा पहली बार किसी पुलिस स्टेशन में उन्हें इस तरीके से चीजें समझाई गई है और उन्हें काफी अच्छा लगा.

सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग
सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह : SSB जवानों ने किया वुशू मार्शल आर्ट का प्रदर्शन

16 फरवरी को दिल्ली पुलिस का 75वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. 1948 में पंजाब पुलिस से अलग होने के बाद आज के दिन डीडब्ल्यू मेहरा को दिल्ली पुलिस का पहला प्रमुख नियुक्त किया गया था. इसलिए हर साल 16 फरवरी का दिन दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के रूप में मनाती है. आज से 75वें स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस की वर्दी पर नया लोगो देखने को मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.