ETV Bharat / city

DSGMC: गुरुद्वारा कमेटी की 2 सीटों पर सदस्यों का चयन आज, दिलचस्प होगा चुनाव

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 9:48 AM IST

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की 46 सीटों पर आम चुनाव के बाद यहां को ऑप्टेड सदस्यों के लिए 2 चयन आज होने हैं.

Selection of members on 2 seats of Gurdwara committee today
गुरुद्वारा कमिटी की 2 सीटों पर सदस्यों का चयन आज

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की 46 सीटों पर आम चुनाव के बाद यहां को ऑप्टेड सदस्यों के लिए 2 चयन आज होने हैं. इसके लिए सभी 46 चुने हुए प्रतिनिधि वोट करेंगे. सीटों का गणित कुछ ऐसा है कि 2 सीटों का ये चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. कैसे, आइए जानते हैं...

दरअसल, इस चुनाव में किसी भी सदस्य को चुनने के लिए 16 वोट की ज़रूरत है. मौजूदा उम्मीदवारों की बात करें तो यहां तीन प्रत्याशी शिरोमणि अकाली दल बादल खेमे से तो एक प्रत्याशी शिरोमणी अकाली दल दिल्ली का है. इसमें पिछले दिनों जागो पार्टी की ओर से भी एक उम्मीदवार खड़ा किया गया है.

बदल खेमे के पास कुल 28 सदस्य हैं तो वहीं सरना दल के पास 15 और जागो के पास 3 सदस्य हैं. सीटों के गणित को देखें तो बादल दल अपना एक सदस्य बहुत आसानी से कमेटी में ला सकेगा. हालांकि दूसरे सदस्य के लिए न तो बादल दल के पास बहुमत है और न ही सरना खेमे के पास. सरना खेमे को एक वोट की ज़रूरत होगी.

बीते दिनों चुनाव परिणाम आने के साथ ही मनजीत सिंह जी के और सरना साथ आ गए थे. कयास लगाए जा रहे थे कि को-ऑप्टेड मेंबर के लिए जागो पार्टी सरना दल को समर्थन करेगी. हालांकि ऐन मौके पर जीके के सबसे भरोसेमंद माने जाने वाले परमिंदर पाल सिंह ने पर्चा भर दिया. इसी के बाद जागो की और से बदल दल के 2 उम्मीदवारों के खिलाफ शिकायत दी गई जिसमें 1 सदस्य का नामांकन रद्द हो गया.

आज चुनाव के मौके पर ये देखना दिलचस्प होगा कि जागो पार्टी कौनसे दल का समर्थन करती है. इसके साथ ही कमिटी में दूसरा सदस्य किस खेमे का चुना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.