ETV Bharat / city

ETV मोहल्ला: पानी और सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं सीलमपुर के लोग

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 1:32 PM IST

ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के सेवा बस्ती इलाके में पहुंची. यहां लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यहां पीने के पानी, सीवर, नाली और साफ-सफाई की मुख्य समस्या है.

Seelampur ground report with etv mohalla program before delhi assembly election

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के सेवा बस्ती इलाके में पहुंची. जहां अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों की राय जानी. सीलमपुर विधानसभा स्थित सेवा बस्ती क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी के लिए आज भी टैंकरों का इंतजार करना पड़ता है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि पीने के पानी के लिए मात्र एक टैंकर आता है. जबकि क्षेत्र की आबादी के हिसाब से 5 या 6 टैंकर रोजाना आने चाहिए.

सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं सीलमपुर के लोग

'नल में गंदा पानी आता है'
ईटीवी भारत की टीम जब सेवा बस्ती इलाके में पहुंची, तो देखा कि हर घर के बाहर पानी का डब्बा रखा हुआ था. बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि पानी का कनेक्शन होने के बावजूद पानी नहीं आता है. जो बोरिंग सरकार द्वारा लगाए गए हैं, वह भी बेकार पड़े हैं. पीने के पानी के लिए आज भी लोग पानी के टैंकर पर ही आश्रित हैं. कभी टैंकर सुबह 10 बजे आता है तो कभी11 बजे. कोई निश्चित समय ना होने के कारण लोग अपने कामकाज को छोड़कर पानी के टैंकर का इंतजार करते हैं.

लोगों का यह भी कहना है कि सरकार द्वारा जो नल का कनेक्शन दिया गया है. उसमें एक तो समय से पानी नहीं आता और जब पानी आता है तो वह इतना गंदा होता है कि उसका कोई उपयोग नहीं हो सकता. इसलिए मजबूरन लोगों को अपनी जरूरतों के लिए पानी के टैंकरों का ही सहारा है.

'जाम नाली से सड़कों पर होता है जलभराव'
लोगों ने बताया कि साफ सफाई के अभाव में क्षेत्र की सभी नालियां और सीवर जाम हैं. जिस कारण हल्के बरसात में भी नाले का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है और लोगों के घर में घुसने लगता है. कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है, लेकिन आश्वासन के सिवा अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Intro:नई दिल्ली : सीलमपुर विधानसभा स्थित सेवा बस्ती क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी के लिए आज भी टैंकरों का इंतजार करना पड़ता है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि पीने के पानी के लिए मात्र एक टैंकर आता है. जबकि क्षेत्र की आबादी के हिसाब से 5 या 6 टैंकर रोजाना आने चाहिए.


Body:ईटीवी भारत की टीम जब सेवा बस्ती इलाके में पहुंचे तो हर घर के बाहर पानी का डब्बा रखा हुआ था. बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि पानी का कनेक्शन होने के बावजूद पानी नहीं आता है. जो बोरिंग सरकार द्वारा लगाए गए हैं वह भी बेकार पड़े हैं. पीने के पानी के लिए आज भी लोग पानी के टैंकर पर ही आश्रित है. कभी टैंकर सुबह 10 बजे आता है तो कभी 11 बजे. कोई निश्चित समय ना होने के कारण लोग अपने कामकाज को छोड़कर पानी के टैंकर का इंतजार करते हैं कि कब टैंकर आए और वे अपने रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पानी भर सकें. साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि सरकार द्वारा जो नल का कनेक्शन दिया गया है. उसमें एक तो समय से पानी नहीं आता और जब पानी आता है तो वह इतना गंदा होता है कि उसका कोई उपयोग नहीं हो सकता. इसलिए मजबूरन लोगों को अपनी जरूरतों के लिए पानी के टैंकरों का ही सहारा है.


Conclusion:जाम नाली से सड़कों पर होता है जलभराव :
बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि साफ सफाई के अभाव में क्षेत्र की सभी नालियां और सीवर जाम है. जिस कारण हल्के बरसात में भी नाले का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है और लोगों के घर में घुसने लगता है. कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है लेकिन आश्वासन के सिवा अब तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुए है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.