ETV Bharat / city

ईद के मद्देनजर सुरक्षा किले में तब्दील गाज़ियाबाद, सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगी नमाज़

author img

By

Published : May 2, 2022, 5:49 PM IST

गाजियाबाद में ईद की तैयारियां बड़ी धूमधाम से चल रही हैं. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले को छह सेक्टरों में बांटा गया है.

Security arrangements of Eid in Ghaziabad
Security arrangements of Eid in Ghaziabad

नई दिल्ली/गाजियाबाद : ईद की सुरक्षा व्यवस्था के ध्यान में रखते हुए गाज़ियाबाद जिले को छह सेक्टर में बांटा गया है, जिले के 224 जगहों पर नमाज होगी. इन सभी जगहों के लिए मीटिंग की जा चुकी हैं. पीस कमेटी की मीटिंग के अलावा धर्म गुरुओं से भी मीटिंग हो चुकी है. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नमाज नहीं पढ़ने के लिए आग्रह किया गया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी धर्मों के लोगों से बात की गई है. शांतिपूर्ण व्यवस्था पूरी तरह से कायम है. सभी सेक्टरों की निगरानी संबंधित सीओ कर रहे हैं. ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. इसके अलावा इलाको में मार्च किया जा रहा है. ईद के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है.

ईद के मद्देनजर सुरक्षा किले में तब्दील हुआ गाज़ियाबाद

ईद के मद्देनजर अगर रोड पर गाड़ियों की संख्या बढ़ती है तो जाम लगने की संभावना है. जाम को ध्यान में रखते हुए लिए जिले के चप्पे-चप्पे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो वाहनों की गति पर निगरानी रखेंगे. राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हाल ही में हुए बवाल के बाद दिल्ली और यूपी की सीमाओं पर भी सख्त पहरा है. सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी सुचारू रूप से की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.