अक्टूबर से शुरू होगा नया अस्पताल, तीसरी लहर को लेकर एसडीएमसी तैयार

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:27 PM IST

SDMC will start New hospital from October in delhi
नया अस्पताल ()

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम दिल्ली की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए जल्द ही तिलक नगर में अस्पताल की शुरुआत करने जा रहा है. जिसे लेकर निगम के द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं. प्राथमिक स्तर पर अस्पताल में 60 बेड के साथ 12 आईसीयू बेड भी उपलब्ध होंगे.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम दिल्ली की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए जल्द ही तिलक नगर के क्षेत्र में अपने अस्पताल की शुरुआत करने जा रहा है. जिसे लेकर निगम के द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं. प्राथमिक स्तर पर अस्पताल में 60 बेड के साथ 12 आईसीयू बेड भी उपलब्ध होंगे. सभी बेड पर इस अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध होगा. मेटरनिटी वार्ड और पीडियाट्रिक वार्ड में 20-20 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की भी स्थापना कर दी गई है. इस अस्पताल में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा भी आसानी से सीजीएचएस के रेट पर निगम उपलब्ध कराएगी.

अक्टूबर से शुरू होने जा रहे एसडीएमसी के इस अस्पताल में फिलहाल अभी 12 आईसीयू बेड और 60 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध होंगे. साथ ही अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो इन बेड की संख्या को बढ़ाकर 100 कर दी जाएगी. जिसको लेकर एसडीएमसी ने इंतजाम भी कर लिए हैं.

तीसरी लहर को लेकर एसडीएमसी तैयार

तिलक नगर में शुरू होने जा रहे निगम के इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की भी स्थापना कर दी गई है. ताकि अगर कोरोना कि तीसरी लहर आती है तो मरीजों को बेड के साथ ऑक्सीजन की समस्या ना हो और भली-भांति तरीके से सभी का इलाज हो सके.

SDMC will start New hospital from October in delhi
साउथ एमसीडी का नया अस्पताल

एसडीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार तिलक नगर में बनने जा रहे निगम के इस हॉस्पिटल में मरीजों को डायलिसिस की सुविधा भी एक अक्टूबर से मिलनी शुरू हो जाएगी. ग्राउंड फ्लोर पर 12 बेड का आईसीयू सेंटर और फर्स्ट फ्लोर पर 20 बेड का मेटरनिटी सेंटर भी निगम शुरू करने जा रहा है.

सेकेंड फ्लोर पर 24 घंटे की इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध होंगी. हालांकि अभी भी अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर नहीं होंगे सिर्फ माइनर सर्जरी ही यहां पर हो सकेंगी.

SDMC will start New hospital from October in delhi
ऑक्सीजन

फिलहाल अस्पताल की ऊपरी मंजिलों को फायर एनओसी नहीं मिली है. इसलिए अस्पताल की पहली और दूसरी मंजिल तक की मेडिकल सर्विसेज के लिए इस्तेमाल की जाएगी. ग्राउंड फ्लोर पहली दूसरी मंजिल को फायर एनओसी मिल चुकी है, जिसके बाद यहां पर ओपीडी सर्विस लेबर रूम माइनर ओटी जैसी सुविधाएं मरीजों को मिलना 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें:- उपराज्यपाल अनिल बैजल ने विरासत स्थलों पर SDMC की पहली ई-बुक का अनावरण किया



अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में 20 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी. फायर लाइसेंस मिलने के बाद तीसरे फ्लोर पर मेडिसिन डिपार्टमेंट और चौथी मंजिल पर 30 बेड का प्राइवेट वार्ड होगा. जबकि पांचवी मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर की सुविधा शुरू की जाएगी.

SDMC will start New hospital from October in delhi
12 ICU बेड

हेल्थ विभाग के अफसरों का मानना है कि तिलक नगर का यह निगम अस्पताल दिल्ली का पहला ऐसा निगम अस्पताल होगा, जिसमें मरीजों को सिंगल में ब्रेन डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी. वहीं यह सुविधा निशुल्क ना होकर मरीजों से इसके लिए सीजीएचएस के रेट पर शुल्क लिया जाएगा. फिलहाल अभी मार्केट में एक व्यक्ति के डायलिसिस को लेकर 3 से 5000 रुपये का सिंगल सीटिंग खर्चा आता है. लेकिन तिलक नगर में अस्पताल के खुल जाने के बाद मरीजों को 1400 रुपये में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी.

SDMC will start New hospital from October in delhi
अस्पताल की तस्वीर
साउथ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन कर्नल बीके ओबरॉय ने स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम अपने क्षेत्र में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए तिलक नगर में अस्पताल की शुरुआत करने जा रही है. जहां पर डायलिसिस की भी सुविधा होगी. साथ ही अस्पताल में प्राथमिक स्तर पर 60 बेड ऑक्सीजन के साथ उपलब्ध होंगे. जबकि 12 बेड ICU के भी होंगे. इस अस्पताल के माध्यम से निगम अपने क्षेत्र की जनता तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.
SDMC will start New hospital from October in delhi
मरीजों के लिए पूरी तरह तैयार है अस्पताल


स्टैंडिंग चेयरमैन ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि अस्पताल का यह प्रोजेक्ट दिल्ली सरकार का प्रोजेक्ट था. जिसे बाद में एसडीएमसी को दिया गया. एसडीएमसी ने आर्थिक तंगी के समय में भी इस पूरे प्रोजेक्ट को दिल्ली सरकार द्वारा किसी प्रकार की वित्तीय सहायता ना दिए जाने के बावजूद भी पूरा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.