ETV Bharat / city

SDMC खरीदेगी चार मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीन, प्रदूषण पर लगेगी लगाम

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 3:25 PM IST

दिल्ली के अंदर लगातार प्रदूषण की समस्या भयावह रूप लेती जा रही है. तीनों नगर निगम और दिल्ली सरकार के द्वारा प्रदूषण पर लगाम लगाने के मद्देनजर कई कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा अपने क्षेत्र के रखरखाव के मद्देनजर स्वच्छ भारत अभियान के तहत अत्याधुनिक चार नई मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीन खरीदने के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है.

SDMC
SDMC

नई दिल्ली: प्रदूषण से जंग में दक्षिण दिल्ली नगर निगम लगातार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है. इस बीच निगम अब चार नई मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीन खरीदने को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पारित किया है. इन मशीनों को JAM अथॉरिटी से साउथ एमसीडी खरीदने जा रही है. इसके लिए बकायदा निगम को केंद्र से फंड मिल चुका है. इन मशीनों की खरीददारी के मद्देनजर निगम ने लगभग 10 करोड़ रुपये के फंड को अप्रूव किया है. इन मशीनों की देखरेख और मेंटेनेंस को लेकर अगले पांच साल के लिए 17 करोड़ रुपये के बजट को पास किया गया है.

निगम के पास पहले से ही 24 मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीन है, जिनसे दक्षिण दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के रखरखाव का काम भली-भांति तरीके से कर रही है. अब यह जो चार नई मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीनें निगम खरीद रही है, यह साइज में छोटी है और इनसे 20 से 30 मीटर चौड़ी सड़कों की सफाई आसानी से हो सकेगी.

यह मशीनें पूरी तरीके से अत्याधुनिक मशीनें है, जो पूरे उत्तर भारत में अभी तक किसी भी नागरिक इकाई द्वारा नहीं खरीदी गई है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम इस प्रकार की आधुनिक मशीनें स्वच्छता अभियान के मद्देनजर अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए खरीद रही है.

SDMC के पास वर्तमान समय में 24 अत्याधुनिक मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीन पहले से ही मौजूद हैं. इनकी सहायता से निगम अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की लगातार सफाई कर स्वच्छता अभियान चला रही है. इस बीच निगम चार और छोटी मैकेनिकल मशीन खरीदने जा रही है यह मशीन पहले के मुकाबले ज्यादा अत्याधुनिक है. इनकी सहायता से छोटी सड़कों और गलियों की सफाई भली-भांति तरीके होते हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें:दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने शुरू किया डायलिसिस सेंटर

साथ ही प्रदूषण के ऊपर लगाम लगाने में भी यह मशीनें कुछ हद तक कारगर सिद्ध होगी. यह चारों मशीनें पूरी तरीके से ऑटोमेटिक होंगी और इनकी सहायता से सड़कों की सफाई अच्छे से हो हो सकेगी. यह सभी मशीनें ऑटोमेटिक सक्शन पंप की सहायता से काम करेंगी. एसडीएमसी के द्वारा इन मशीनों की खरीद और देखरेख को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. इशके लिए 27 करोड़ की राशि भी अलॉट की गई है. इन मशीनों की खरीद और देखरेख के मद्देनजर स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार निगम को फंड जारी की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.