ETV Bharat / city

वॉल पेंटिंग के माध्यम से कोविड-19 को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 6:58 PM IST

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में वॉल पेंटिंग के माध्यम से कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर निगम की महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह ने इन विद्यालयों का निरीक्षण किया.

SDMC schools spreading awareness through wall painting
कोविड-19 को लेकर वॉल पेंटिंग से एसडीएमसी के विद्यालय कर रहें जागरूक

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में वॉल पेंटिंग के माध्यम से कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसका निरीक्षण दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह ने किया.

एसडीएमसी के विद्यालय में वॉल पेंटिंग का निरीक्षण करती महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह.

जागरूकता का संदेश देती पेंटिंग

दक्षिण दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर में स्थित एसडीएमसी के प्रतिभा विद्यालय के वॉल पर कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए पेंटिंग बनाया गया है. इस पेंटिंग के जरिए कोरोना से बचाव के संदेश दिए गए हैं. इस पेंटिंग के जरिए मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने और कोरोना संकट को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का संदेश पेंटिंग के जरिए दिया गया है.


ये भी पढ़ें:- एमसीडी कर रहा पार्क का सौंदर्यकरण, स्थानीय RWA निभा रही अहम भूमिका

बता दें कि, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह का वार्ड बदरपुर विधानसभा क्षेत्र का हरिनगर है और वहीं के नगर निगम के विद्यालय के वॉल पर यह पेंटिंग बनाई गई है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.