ETV Bharat / city

फतेहपुर: ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की गई जान, पुलिस की गिरफ्त में ट्रक चालक

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 2:07 PM IST

दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र में पत्थर से लदे एक ट्रक चालक ने स्कूटी सवार शख्स को कुचल दिया, जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पत्थर से लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Scooty rider killed in truck collision in Fatehpur, truck driver caught by police
फतेहपुर में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की गई जान, पुलिस की गिरफ्त में ट्रक चालक

नई दिल्ली: दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र में पत्थर से लदे एक ट्रक चालक ने स्कूटी सवार शख्स को कुचल दिया. मृतक युवक की पहचान जितेश के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि एक स्कूटी क्षतिग्रस्त और खून से लथपथ हालत में एक शख्स सड़क पर पड़ा हुआ है.

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की गई जान

घायल युवक को सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

पुलिस टीम ने घायल युवक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जितेश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्ठल पर मौजूद लोगों ने आरोपी चालक जिसका नाम छोटे लाल है, उसे मौके पर ही पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.


परिवार के साथ असोला में रहता था जितेश

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस अतुल ठाकुर ने बताया कि जितेश अपने परिवार के साथ असोला में रहते थे. घटना के वक्त वह मौके से गुजर रहे थे, तभी ट्रक चालक छोटे लाल ने उन्हें कुचल दिया था. जितेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. सूचना पाकर मौके पर फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और अचेतावस्था में पड़े जितेश को सफदरजंग अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जितेश को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

अतुल ठाकुर ने यह भी बताया कि जितेश के शव को पोस्टमार्टम करवा कर मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पत्थर से लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.