ETV Bharat / city

बदरपुर में कांग्रेस महिला कार्यकर्ता हर वार्ड में चलाएगी मस्ती की पाठशाला

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:00 AM IST

बदरपुर विधानसभा में कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद यादव ने बताया की बैठक में हर वार्ड में मस्ती की पाठशाला चलाने पर जोर दिया गया.

School of fun will be run in every ward by women congress workers in Badarpur
बदरपुर में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हर वार्ड में चलेगी मस्ती की पाठशाला

नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित की. इस बैठक में हर वार्ड में मस्ती की पाठशाला चलाने पर जोर दिया गया. इसके बाद बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने पर विचार किया गया. साथ ही पार्टी में कार्यकर्ता के तौर पर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने पर बल दिया गया.

School of fun will be run in every ward by women congress workers in Badarpur
बदरपुर में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हर वार्ड में चलेगी मस्ती की पाठशाला

हर वार्ड में चलेगी मस्ती की पाठशाला

बैठक में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई. बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद यादव ने बताया की बैठक में हर वार्ड में मस्ती की पाठशाला चलाने पर जोर दिया गया. उन्होंने बताया की मौजूदा समय में कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में घर पर बच्चे डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. लिहाजा बच्चों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए बदरपुर विधानसभा के हर वार्ड में कांग्रेस महिला कार्यकर्ता मस्ती की पाठशाला चलाएगी.

कोरोना के प्रति जागरूक किया

इस दौरान बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाया जाएगा. कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद यादव ने बताया की बैठक में महिलाओं को कोरोना के प्रति भी जागरूक किया गया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने और बिना कारण घर से बाहर न निकलने, साफ सुथरा रहने की जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.