ETV Bharat / city

'BJP ने लगाई गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग, LG कराएं उच्च स्तरीय जांच'

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 11:05 PM IST

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली वालों ने जब-जब प्रदूषण की लड़ाई लड़ी है, तब-तब बीजेपी नेताओं ने इसका विरोध किया है.

Saurabh Bhardwaj said BJP has set fire on Ghazipur landfill site
सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलना बंद होने से दिल्ली का प्रदूषण कम हुआ, तो अब दिल्ली को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगाकर प्रदूषण बढ़ाया है. इसको लेकर उपराज्यपाल को उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए.

'BJP ने लगाई गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग'
'बीजेपी ने प्रदूषण कम करने में नहीं दिया सहयोग'

सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली वालों ने जब-जब प्रदूषण की लड़ाई लड़ी है, तब-तब बीजेपी नेताओं ने इसका विरोध किया है. दिल्ली सरकार के आड-ईवन और रेड लाइट आन, गाड़ी आफ अभियान में भी बीजेपी ने सहयोग नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों के साथ मिल कर प्रदूषण को कम कर रही है, लेकिन बीजेपी प्रदूषण बढ़ाकर दिल्ली वालों को परेशान कर रही है. एलजी साहब को गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग की उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए और एमसीडी के कमिश्नर से आग लगने का जवाब मांगना चाहिए.

'बीजेपी नेताओं ने हमेशा प्रदूषण फैलाया'

इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि जब सारी दिल्ली के अंदर ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ की मुहिम चल रही है, तो बीजेपी के नेता विजय गोयल ने कहा कि हम इसका पालन नहीं करेंगे. उन्होंने इसका खुलकर विरोध किया. जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के लोग पटाखे न जलाएं, बल्कि दिए जलाएं तब बीजेपी के नेताओं ने इसका विरोध किया. बीजेपी नेताओं ने मुफ्त में पटाखे बांटे और अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि खूब पटाखे जलाएं, ताकि दिल्ली का प्रदूषण बढ़ सके. पिछले 3 सालों से हम देख रहे हैं कि जब-जब प्रदूषण की मार दिल्ली पर पड़ती है, तब-तब नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कूड़े को जलाया जाता है ताकि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.