ETV Bharat / city

सत्येंद्र जैन ने संगम पंपिंग स्टेशन का किया दौरा, जल्द मिलेगा 2.5 एमजीडी पेयजल

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 9:44 PM IST

दिल्लीवासियों को जल्द ही पानी की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. मंगलवार को जल मंत्री सत्येंद्र जैन संगम पंपिंग स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने जल निकासी कुआं का जायजा लिया.

sangam pumping station today
जल मंत्री का संगम पंपिंग स्टेशन का दौरा

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में जल्द ही पानी की समस्या खत्म हो सकती है. दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने संगम पंपिंग स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान यहां पर बन रहे अत्याधुनिक जल निकासी कुआं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट जल्द ही पूरा हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद कुछ हद तक पानी की समस्या कम हो जाएगी.


दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि स्वदेशी निर्मित इस जगह से 2- 2.5 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रति दिन) पेयजल उपलब्ध कराने की क्षमता होगी. इसे जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चल रहे कार्य के बारे में जानकारी लिया.

sangam pumping station today
पानी की समस्या से छुटकारा

ये भी पढ़ें : '30 सालों में कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन पानी की समस्या नहीं हुई खत्म', गोविंदपुरी के लोग परेशान

इस दौरान सत्येंद्र जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि कार्य अतिशीघ्र निर्धारित समय के अंदर पूरा किया जाए, जिससे कि दिल्ली में पानी के संकट को कुछ हद तक कम किया जा सके.

sangam pumping station today
संगम पंपिंग स्टेशन

ये भी पढ़ें : विवेकानंद कैंपः पीने की पानी की समस्या जल्द होगी खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.