ETV Bharat / city

दिल्ली में दिखने लगी आशा की किरण, कम हो रही है कोरोना संक्रमण दर: सत्येंद्र जैन

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 3:09 PM IST

कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अब संक्रमण दर में कमी आ रही है. कोरोना टेस्ट और हर दिन के संक्रमण दर से जुड़े आंकड़े दिखाते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब आशा की किरण नज़र आ रही है.

Satyendra Jain
सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति को लेकर मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 4 दिन पहले संक्रमण दर 35 फ़ीसदी को पार कर गई थी. ऐसा लग रहा था कि यह 40 फ़ीसदी के आगे भी जा सकती है, लेकिन अब संक्रमण दर रुक गई है. अभी यह 31.76 फ़ीसदी पर आ गई है. टेस्ट के आंकड़ों का हवाला देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण दर में औसत टेस्ट के हिसाब से लगातार गिरावट आ रही है.

दिल्ली में कम हो रही है कोरोना संक्रमण दर

'लगातार 10 दिन से नीचे आ रही संक्रमण दर'

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आरटीपीसीआर टेस्ट हम केवल कोरोना लक्षण वालों करते हैं, लेकिन रैपिड एंटीजन टेस्ट सभी का किया जाता है. रैपिड एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाए जाने वालों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. ग्राफ दिखाते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि बीते डेढ़ महीने में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि लगातार 10 दिन औसत संक्रमण दर नीचे आई हो, लेकिन पिछले 10 दिन में ऐसा हो रहा है. इसलिए एक आशा की किरण नजर आ रही है.

ये भी पढ़ेंःवैक्सीनेशन को लेकर आज शाम 4 बजे सीएम केजरीवाल करेंगे बैठक

'इसलिए कम दिख रहा टेस्ट का आंकड़ा'

आरटीपीसीआर टेस्ट, रैपिड एंटीजन टेस्ट और दोनों के औसत का ग्राफ दिखाते हुए भी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उम्मीद है, दिल्ली में आगामी दिनों में कोरोना के हर दिन आने वाले मामले भी कम होंगे. हर दिन होने वाले टेस्ट के कम होते आंकड़ों को लेकर उठ रहे सवालों पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मूवमेंट कम हो गया है, इसलिए टेस्ट का आंकड़ा कम दिख रहा है, सरकार की तरफ से टेस्ट में कोई कमी नहीं की गई है.

28 अप्रैल को हेल्थ बुलेटिन में दिखी थी गड़बड़ी

28 अप्रैल को दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटिन में कई गड़बड़ियां दिखी थीं, उन्हें लेकर स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि नए आंकड़ों को 1 दिन पहले के हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों में जोड़ा जाता है, लेकिन गलती से वह उससे एक दिन पहले के आंकड़ों में जुड़ गया था. दिल्ली सरकार द्वारा हर दिन जारी किए जाने वाले मौत के आंकड़ों और अंतिम संस्कार के निगम द्वारा जारी किए जाने वाले आंकड़ों में अंतर दिख रहा है.

'नहीं छुपा रहे मौत के आंकड़े, न करें राजनीति'

इसे लेकर विपक्ष सरकार पर आरोप भी लगा रहा है कि सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है. इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि यह राजनीति का मामला नहीं है. 6 महीने पहले भी उन्होंने इसे लेकर शोर मचाया था, लेकिन सब कुछ सही था. उन्होंने कहा यह कोई नहीं चाहता कि मौत हो, लेकिन अगर मौत होती भी है, तो उसे छुपाया नहीं जा सकता, सभी का डेथ सर्टिफिकेट बन रहा है और कोई भी आंकड़ें छुपाए नहीं जा रहे हैं.

'इसलिए कोविड केयर सेंटर में खाली हैं बेड्स'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में सब कुछ पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है. दिल्ली में बेड्स की किल्लत दिख रही है, लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोविड केयर सेंटर्स में करीब 5 हज़ार बेड्स खाली हैं. इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन का कहना था कि कोविड केयर सेंटर्स में हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों का इलाज होता है, जबकि अभी जो मरीज आ रहे हैं, उनमें से ज्यादा गम्भीर बीमार है.

'ऑक्सीजन बेड्स बढ़ाने की कर रहे व्यवस्था'

बीते दिन शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुई मीटिंग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऑक्सीजन बेड्स बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. उनका यह भी कहना था कि ऑक्सीजन की दिल्ली में मांग बढ़ी है, उसे पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है. कोरोना मरीजों को एंबुलेंस की भी दिक्कत की खबरें आ रहीं हैं, इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि दिल्ली सरकार की कैट्स एंबुलेंस सेवा लगातार जारी है, उसमें कोई दिक्कत नहीं.


'सुचारू है कैट्स एम्बुलेंस की सेवा'

सत्येंद्र जैन ने कहा कि 102 पर कॉल करके आसानी से कैट्स एम्बुलेंस की सेवा ली जा सकती है, दिल्ली में इसकी कोई समस्या नहीं है. हालांकि एंबुलेंस चालकों की तरफ से ज्यादा किराया वसूलने की बात पर स्वास्थ्य मंत्री कहना था कि यह काम प्राइवेट एंबुलेंस वाले कर रहे हैं, जो दिल्ली से बाहर के हैं उसके लिए हम देखते क्या किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.