ETV Bharat / city

15 दिनों से एक फीसदी से कम है संक्रमण दर: सत्येंद्र जैन

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:56 PM IST

दिल्ली में अब कोरोना काबू में दिख रहा है. दिल्ली में कोरोना वायरस की संक्रमण की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि बीते 15 दिनों से लगातार संक्रमण दर एक फीसदी से कम है.

Satyendar Jain on Corona situation in Delhi  Satyendar Jain on Corona situation  Satyendar Jain on delhi corona  Satyendar Jain on hospital admission
दिल्ली कोरोना स्थिति पर सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. बीते कई दिनों से यह संख्या 500 के आसपास बनी हुई है. वहीं, मौत के मामले भी अब हर दिन 10-12 तक पहुंच रहे हैं, जो संख्या नवंबर महीने में कई दिन 100 से ज्यादा रही थी. वहीं, सक्रिय मरीजों की दर अभी अब तक के न्यूनतम स्तर पर आ गई है.

'हॉस्पिटल में एडमिशन काफी कम हो गया है'


'15 दिन से हजार से कम मामले'

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में कोरोना की स्थिति को लेकर मीडिया से बातचीत में रविवार को कहा कि बीते दिन 519 नए कोरोना मामले सामने आए. वहीं संक्रमण दर 0.65 फीसदी थी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 15 दिनों का समय हो गया, जब संक्रमण दर लगातार एक फीसदी से कम है. वहीं हर दिन सामने आने वाले मामले भी 15 दिनों से हजार से कम हैं.


जैन ने आगे कहा कि अब कोरोना के मामलों में हॉस्पिटल एडमिशन काफी कम हो गया है. अभी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में 1,457 मरीज भर्ती हैं, जो संख्या एक समय साढ़े 9 हजार तक चली गई थी. उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को एक दिन में 8,500 केस आए थे, जो आंकड़ा अब घटकर 500 के आसपास पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.