ETV Bharat / city

388 दिनों से सत्याग्रह : संत भैया जी सरकार ने लिया यमुना में प्रदूषण का जायजा

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 4:11 PM IST

यमुना समेत देश की तमाम नदियों के संरक्षण के लिए सत्याग्रह कर रहे संत भैया जी सरकार ने गुरुवार को दिल्ली में यमुना तट पर पहुंचकर प्रदूषणक का जायजा लिया. नदियों के प्रदूषण को लेकर उन्होंने अपनी व्यथा बताई.

Sant Bhaiya ji Sarkar, who is doing Satyagraha for the protection of rivers, took stock of the pollution on the banks of Yamuna.
नदियों के संरक्षण के लिए सत्याग्रह कर रहे संत भैया जी सरकार ने यमुना तट पर प्रदूषण का जायजा लिया

नई दिल्ली : नदियों की बदहाली को लेकर मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल्ली आए संत समर्थ सद्गुरु भैया जी सरकार ने यमुना में प्रदूषण पर चिंता जाहिर की. देश की नदियों के संरक्षण के लिए जन जागरण कर रहे संत भैया जी सरकार ने नदी में प्रदूषण को लेकर अपनी व्यथा बताई. वह नदियों को बचाने के लिए 388 दिनों से सत्याग्रह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पवित्र जीवनदायिनी नदियों गंगा, नर्मदा व यमुना में विषैला रसायन घुल रहा है. कहीं ना कहीं हम अपनी आने वाले पीढ़ियों को प्रभावित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर हम एक ही सत्य का आग्रह दिल्ली में करने आए हैं कि हमारी गंगा मैया, नर्मदा मैया और यमुना मैया के जल में जिस तरीके से लगातार विषैला रसायन मिल रहा है. अगर हम एक स्वस्थ समाज बनाना चाहते हैं, आत्मनिर्भरता बनाना चाहते हैं तो नदियों का संरक्षण करना होगा. जल हमें एक करता है, जल कोई भेद नहीं करता है. इसलिए नदियों के शुद्धिकरण के लिए हमें एक होकर जन भागीदारी तय करनी होगी. उन्होंने नदियों की दुर्दशा के लिए सरकारी नीतियों को भी दोषी ठहराया.

नदियों के संरक्षण के लिए सत्याग्रह कर रहे संत भैया जी सरकार ने यमुना तट पर प्रदूषण का जायजा लिया

इसे भी पढ़ें : जहरीली हवा, यमुना में झाग; प्रदूषण से गहराता दिल्ली का जानलेवा रिश्ता

88 दिनों से सत्याग्रह कर रहे संत भैया जी सरकार ने कहा कि जो द्वार हमारे जीवन के हैं. वे आज विषैले हो गए हैं, जो द्वार हमारे विकास का है, अगर उस द्वार को हम सही नहीं कर पाए तो आने वाला दौर बड़ा ही भयावह होगा. इनकी वजह से भीषण आपदाओं का दौर भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में होगा. नदियों को हमें स्वच्छ, निर्मल और पवित्र करना होगा. भैया जी सरकार के साथ आए एस राहुल ने बताया कि समर्थ सद्गुरु भैया जी महाराज बीते 388 दिनों से नर्मदा और देश की अन्य नदियों को स्वच्छ और निर्मल करने के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं. वह सिर्फ नर्मदा नदी का पानी पीते हैं. देश की सभी नदियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए वह देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जन जागरण कर रहे हैं. दिल्ली आगमन पर उन्होंने लोगों से नदियों को बचाने की गुहार लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.