नई दिल्ली : दिल्ली की आप सरकार दिल्ली में बिजली के साथ-साथ घर-घर पानी पहुंचाने के वादों और दावों पर लगातार अमल कर रही है. इसी के तहत मायापुरी फेस-2 इलाके में बहुप्रतीक्षित अंडरग्राउंड रिजर्वायर और बूस्टर पंपिंग का उद्घाटन दिल्ली सरकार के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया. इस यूजीआर के उद्घाटन का काम काफी समय से पेंडिंग था. इस बात को लेकर इलाके में दूसरी राजनीतिक पार्टियां लगातार इलाके की आप विधायक और आप सरकार पर काम में देरी का आरोप लगा रही थी, लेकिन आज आखिरकार इसका विधिवत उद्घाटन हो गया.
पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई. उद्घाटन के मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जब पहुंचे तो उन्होंने कहा इस यूजीआर से एक लाख चौबीस हजार लीटर साफ पीने का पानी हरि नगर और दिल्ली कैंट विधानसभा और आसपास के इलाकों में लोगों के घरों में सप्लाई होगा. जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. सतेंद्र जैन ने कहा इस यूजीआर के शुरू होने से इलाके की अलग-अलग कॉलोनी में रहने वाले लगभग डेढ़ लाख लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा.
सतेंद्र जैन ने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जिस तरह से लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति करने की घोषणा की थी उसी पहल में यह छोटा सा प्रयास है. जिससे लोगों को लगातार फायदा देने की कोशिश दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पानी के दबाव को बढ़ाने के लिए यह एक शानदार प्रयास है. जिससे दिल्ली में मौजूदा जल संकट को खत्म करने में मदद मिलेगी.
इस दौरान उन्होंने इलाके की आप विधायक के बारे में लोगों को बताया कि इस यूजीआर के उद्घाटन को लेकर हुए कितनी संजीदा और गंभीर थी कि वे उन्हें धमकी तक दी थी कि अगर उद्घाटन नहीं हुआ तो वह धरना-प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान काफी संख्या में इलाके के लोग और आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-चिड़ियाघर खुलने से बच्चों में खासा उत्साह, भारी संख्या में पहुंच रहे लोग
कोरोना के बाद का जिले में आम आदमी पार्टी के कद्दावर मंत्री का पहला कार्यक्रम था. अब करना की कमी देखी जा रही है और ऐसे में सभी बंदे से हटा ली गई है. इस वजह से लोगों की भारी भीड़ थी. अब देखना यह होगा कि इसी इलाके में पिछले साल गर्मी में पानी की काफी किल्लत रही थी. जिसको लेकर धरना प्रदर्शन भी हुए थे. अब उम्मीद यही जताई जा रही है कि इस गर्मी में इलाके के लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.