ETV Bharat / city

संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 12:31 PM IST

किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा के पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को नरेला अनाज मंडी का दौरा कर गेहूं की फसल पर एमएसपी खरीद के बारे में जानकारी ली और पाया कि किसानों की फसल MSP से कम दाम पर खरीदी जा रही है.

sanyukt kisan morcha in farmers protest  narela mandi in delhi  farmers msp protest delhi  farmers protest against farm laws  किसान आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा  दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन  नरेला अनाज मंडी दिल्ली  किसानों की फसल पर एमएसपी
नरेला अनाज मंडी का दौरा

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 4 महीनोंं से चल रहे किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा के पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को नरेला अनाज मंडी का दौरा कर गेहूं की फसल पर एमएसपी खरीद के बारे में जानकारी ली. मंडी में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने किसानों से मुलाकात कर गेहूं की फसल बेचने की रसीदें भी देखीं.

य़े भी पढ़ें : दिल्ली : सर गंगाराम हॉस्पिटल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, पांच भर्ती

नरेला अनाज मंडी में किसानों का गेहूं 1750 रुपये प्रति क्विंटल से 1770 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही है. ऐसे में किसान नेताओं ने बताया कि सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है कि नरेला अनाज मंडी में 1975 रुपये प्रति क्विंटल भाव चल रहा है.

नरेला अनाज मंडी का दौरा

तय की गई है MSP पर नहीं बिक रहा किसानों का अनाज

1975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं नहीं बिकने का मुद्दा इन किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने उठाया और कहा कि यहां पर किसानों की पूरी गेहूं नहीं खरीदी जा रही है. वहीं पीछे FCI के गोदाम में पुलिस किसानों को घुसने नहीं दे रही है. आपको बता दें कि आने वाले दिनों में किसान नेता दूसरी मंडियों में भी जाकर भी इसी तरह रियलिटी चेक करेंगे.

य़े भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना 7 हजार के पार, 8 फीसदी हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में 24 मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.