ETV Bharat / city

AAP सांसद ने की BJP नेताओं पर देशद्रोह के मुकदमे की मांग

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:43 PM IST

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा नेताओं पर देशद्रोह के मुकदमे की मांग की है. ईटीवी भारत से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि लालकिला हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है और उस पर हमले में भाजपा के नेता शामिल थे.

sanjay singh demanded sedition against BJP in delhi
संजय सिंह

नई दिल्ली: 26 जनवरी के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर सत्ता और विपक्ष अब आमने-सामने है. उस दिन लाल किले पर झंडा लेकर जाने वाले दीप सिद्धू को भाजपा नेता बताया जा रहा है और इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी बहाने आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. भाजपा नेताओं पर देशद्रोह के मुकदमे की मांग की है.



'पीएम, गृह मंत्री के साथ तस्वीर'
ईटीवी भारत से बातचीत में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा सांसद के साथ दीप सिद्धू की तस्वीर दिखाते हुए संजय सिंह ने कहा कि हर आदमी प्रधानमंत्री के साथ फोटो नहीं खिंचवा सकता है. दीप सिद्धू भाजपा के नेता हैं. इन्हीं के जरिए भाजपा में लाल किले पर हमला कराया. संजय सिंह ने इस दौरान लोनी से भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुज्जर का एक बयान भी सुनाया.

सांसद संजय सिंह ने की BJP नेताओं पर देशद्रोह के मुकदमे की मांग.
'BJP किसानों पर करा रही हमला'संजय सिंह ने कहा कि भाजपा का विधायक किसानों को जूते मारने की बात कर रहा है और खुलेआम घूम रहा है. बीते दिन सिंघु बॉर्डर पर हुए बवाल को लेकर भी संजय सिंह ने भाजपा को कठघरे में खड़ा किया. सिंघु बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति की गृह मंत्री के साथ तस्वीर दिखाते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा अपने लोगों से किसानों पर हमले करा रही है.'संसद में जारी रहेगा विरोध'गौरतलब है कि बीते दिन संसद में संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी के सभी चारों सांसदों ने किसानों के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ विरोध और नारेबाजी की थी. संजय सिंह ने कहा कि आगे भी यह विरोध जारी रहेगा. वहीं, बॉर्डरों पर इंटरनेट बंद करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को दुश्मन देश का नागरिक क्यों समझ रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.