ETV Bharat / city

संजय अरोड़ा होंगे दिल्ली पुलिस के नये कमिश्नर, आज संभालेंगे कार्यभार

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 6:09 AM IST

संजय अरोड़ा
संजय अरोड़ा

दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर संजय अराेड़ा हाेंगे. वे तमिलनाडु कैडर के IPS अधिकारी हैं. संजय अरोड़ा आज सुबह 10.30 बजे दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में चार्ज लेंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में 1988 बैच के आईपीएस संजय अरोड़ा की नियुक्ति की गई है. वह तमिलनाडु कैडर के अधिकारी हैं. संजय अरोड़ा आज सुबह 10.30 बजे दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में चार्ज लेंगे. गृह मंत्रालय ने उनका तबादला एजीएमयूटी (AGMUT) कैडर में कर दिया है. इस आदेश के बाद पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का कार्यकाल आज रविवार काे समाप्त हो गया. उनके एक्सटेंशन को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी विराम लग गया.


जानकारी के अनुसार बीएसएफ के डीजी रहे राकेश अस्थाना 31 जुलाई 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले थे. ऐसे में सेवानिवृत्ति से महज चार दिन पहले उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर बना दिया गया था. इसके साथ ही उन्हें एक साल का सेवा विस्तार भी दिया गया था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद उन्होंने 29 जुलाई 2021 को संभाला था. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में उनका आखिरी वर्किंग डे था.

गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र.
गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र.

1988 बैच के आईपीएस संजय अरोड़ा तमिलनाडु कैडर से संबंध रखते हैं. अभी के समय में वह आइटीबीपी के महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उनका तमिलनाडु कैडर बदलकर उन्हें एजीएमयूटी कैडर में शामिल कर दिया गया है. इसके साथ ही वह एक अगस्त से दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में चार्ज लेंगे. उनके कार्यकाल को लेकर इस आदेश में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन 31 जुलाई 2025 को वह सेवानिवृत्त होंगे.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर रहते हुए बीते एक साल में कई महत्वपूर्ण कार्य राकेश अस्थाना द्वारा किये गए हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस की पीसीआर को थाने के साथ मर्ज कर वहां पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाया. लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे 25 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को उनके कार्यकाल में पदोन्नति मिली है. इसके अलावा अपराध को काबू पाने के लिए भी उनके द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनने जा रहे संजय अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. आईपीएस बनने के बाद उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं. वह स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक रहे, जहां उन्होंने वीरप्पन गिरोह के विरुद्ध महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. इस शौर्य के लिए उन्हें मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित किया गया था. 1991 में उन्होंने एनएसजी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस समय लिट्टे के आतंकवाद का दौर चरम पर था. उन्होंने तमिलनाडु के विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्य किया है.

ये भी पढ़ें- 'अमृत महोत्सव' जन आंदोलन का रूप ले रहा है: प्रधानमंत्री

संजय अरोड़ा ने प्रतिनियुक्ति पर 1997 से 2002 तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में बतौर कमान्डेंट सेवाएं दीं. 1997 से 2000 तक वह मातली (उत्तराखंड) स्थित बटालियन के सेनानी के रूप में तैनात रहें. 2000 से 2002 तक उत्तराखंड के मसूरी स्थित आईटीबीपी अकादमी में कॉम्बैट विंग में सेनानी (प्रशिक्षण) के रूप में उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया. वर्ष 2002 से 2004 तक उन्होंने कोयम्बटूर में पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य किया. वह विल्लुपुरम रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक के पद पर तैनात रहे. उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में अपर पुलिस आयुक्त (यातायात), चेन्नई, ए.डी.जी.पी. (ऑपरेशन्स) और ए.डी.जी.पी. (प्रशासन) के रूप में भी कार्य किया. वह बी.एस.एफ. और सी.आर.पी.एफ. में बतौर महानिरीक्षक और सी.आर.पी.एफ. में अपर महानिदेशक की सेवाएं दे चुके हैं. महानिदेशक, आईटीबीपी का पदभार संभालने से पहले वह स्‍पेशल डी.जी. सी.आर.पी.एफ. (जम्मू-कश्मीर) जोन के पद पर कार्यरत रहे हैं.

Last Updated :Aug 1, 2022, 6:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.