ETV Bharat / city

संगम विहार में अपने लेवल पर सैनिटाइजेशन करा रहे मोहम्मद जकीउल्ला

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 12:40 PM IST

संगम विहार में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद भी प्रशासन ने इलाके में कोई सैनिटाइजेशन का काम नहीं करवाया. जिसके बाद निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके स्थानीय निवासी मोहम्मद जकीउल्ला ने तय किया कि वो इलाके को अपने लेवल पर सैनिटाइज कराएंगे. यह काम उन्होंने 31 मार्च से शुरू किया था और अब लोग उन्हें फोन कर बुलाते हैं.

Sanitization
Sanitization

नई दिल्ली: संगम विहार के कई इलाके हॉटस्पॉट रहे हैं. इसके बावजूद यहां कभी सैनिटाइजेशन अभियान नहीं चलाया गया है. इसी कड़ी में मोहम्मद जकीउल्ला ने अपने दम पर संगम विहार को सैनिटाइज करने का बेड़ा उठाया है.

मोहम्मद जकीउल्ला ने इलाके में कराया सैनिटाइजेशन
इलाके में नहीं किया गया सैनिटाइजेशन का काम


संगम विहार गली नंबर 17 में रविवार को स्थानीय लोगों का एक समूह सैनिटाइज करने पहुंचे. व्हील पर चलने वाली एक पम्पिंग मशीन, घोल बनाने के लिए एक बड़ा ड्रम और स्प्रे के साथ लगभग आधे दर्जन लोगों की एक टीम ने इलाके के हर एक घर को सैनिटाइज किया.दिल्ली सरकार और एमसीडी के द्वारा यहां कभी सैनिटाइजेशन का काम नहीं किया गया था. इस समस्या का समाधान निकालते हुए निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके स्थानीय निवासी मोहम्मद जकीउल्ला ने तय किया कि वो इलाके को सैनिटाइज कराएंगे.


प्रशासन के तरफ से नहीं की गई मदद


इस मुहिम को शुरू करने वाले जकीउल्लाह बताते हैं कि जब तुग़लकाबाद इलाके में एक साथ 40 से 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे जिसके बाद ही हमने इलाको को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया था. लेकिन विधायक और निगम पार्षद हमारी कोई मदद नहीं कर रहे हैं इसलिए हमने अपने लेवल पर काम शुरू कर दिया. यह काम हमने 31 मार्च से शुरू किया था जो आज भी जारी है, और अब लोग हमें खुद फोन करके बुलाते हैं.


अपने लेवल पर शुरू किया सैनिटाइजेशन का काम


उनके एक साथी ने बताया कि लॉकडाउन को दौरान जब लोगों के काम बंद हो गए तो हमने समाज सेवा करने का निर्णय लिया. जब प्रशासन की तरफ से हमारी कोई मदद नहीं की गई तो हमने पहले एक छोटी मशीन ली. पानी के घोल में एक परसेंट हाइपोक्लोराइट मिलाकर उसी से सैनिटाइज करने लगे. उसके बाद हमने तय किया कि क्यों न कुछ बड़ा किया जाए? फिर हमने एक बड़ी मशीनें खरीदी जिसके बाद काम करना आसान हो गया.


जकीउल्ला ने बताया कि हमारी सोच है कि सारा काम सरकार नहीं कर सकती है जो काम हम अपने लेवल पर कर सकते हैं. उसे जरूर करना चाहिए इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हमने यह पहल की है. हमारे कुछ युवा साथी भी हमारे इस काम में सहयोग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.