ETV Bharat / city

मूसेवाला हत्याकांड: तिहाड़ जेल में संपत नेहरा से पंजाब पुलिस ने की पूछताछ

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 2:26 PM IST

पंजाब पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड की साजिश दिल्ली के तिहाड़ जेल में रची गई थी. इसी को लेकर गुरुवार को पंजाब पुलिस तिहाड़ जेल पहुंची.

मूसेवाला हत्याकांड
मूसेवाला हत्याकांड

नई दिल्ली: पंजाब में हुई गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गुरुवार को पंजाब पुलिस तिहाड़ जेल पहुंची. पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद संपत नेहरा से पूछताछ की है. उससे मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पूछताछ की गई है. संपत नेहरा कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का साथी है. उनके साथी गोलडी बरार ने फेसबुक पोस्ट के जरिये मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी.

जानकारी के अनुसार बीते रविवार को पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से गोलडी बरार ने सोशल मीडिया पर ली थी. वह कनाडा में बैठकर गैंग चला रहा है. पंजाब पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड की साजिश दिल्ली के तिहाड़ जेल में रची गई थी. बीते अप्रैल माह में स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार शाहरुख ने इस बात का खुलासा किया था कि वह मूसेवाला को मारने गया था. लेकिन सुरक्षा की वजह से वह हत्या को अंजाम नहीं दे सका था. इस वजह से पंजाब पुलिस हत्याकांड में लारेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, शाहरुख, संपत नेहरा आदि से पूछताछ करना चाहती है.

इस मामले में हत्याकांड के बाद काला जठेड़ी और लारेंस बिश्नोई को स्पेशल सेल ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. काला जठेड़ी को जहां मकोका के मामले में रिमांड पर लिया गया है तो वहीं लारेंस बिश्नोई को आर्म्स एक्ट के मामले में रिमांड पर लिया गया है. ऐसे में इन दोनों से पंजाब पुलिस पूछताछ नहीं कर सकी है. गुरुवार को पंजाब पुलिस इसी गैंग से जुड़े संपत नेहरा से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल में पहुंची. वहां पर लगभग दो घंटे तक उन्होंने मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पूछताछ की. इस हत्याकांड में उसकी एवं उसके गैंग की भूमिका को लेकर यह पूछताछ की गई है. सूत्रों का कहना है कि पंजाब पुलिस इस मामले में जल्द ही लारेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी से पूछताछ करेगी.

इसे भी पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड : नेशनल अकाली दल ने साधा आप पर निशाना, कहा-'घटिया राजनीति कर रही'

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.