ETV Bharat / city

कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया 17 मामलों का खुलासा, 1 मोबाइल व 4 वाटर मीटर बरामद

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 5:38 PM IST

चोर के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. जांच में मोबाइल के सागरपुर थाना इलाके से ही चोरी करने का पता चला है. सख्ती से पूछताछ में उसने 17 घरों के चोरियों की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कल ली है। वह अपनी नशे की लत के कारण चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

Notorious Thief in South West Delhi
पकड़ा गया शातिर चोर मुकुल

नई दिल्ली : साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के सागरपुर थाने (Sagarpur Police) की पुलिस टीम ने एक ऐसे कुख्यात चोर (Notorious Thief) को गिरफ्तार किया है, जिसने इलाके के घरों में लगातार चोरियों की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. इसकी पहचान मुकुल उर्फ साहिल के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के रामदत्त एन्क्लेव का रहने वाला है. इसके पास से चोरी का एक मोबाइल और 4 वाटर मीटर बरामद किया गया है.

इलाके के डीसीपी मनोज सी. के अनुसार, जिले की पुलिस अपराध और अपराधियों की रोक-थाम और पकड़ के लिए लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और बदमाशों की पकड़ के लिए लगी रहती है. इसी कड़ी में एसएचओ सागरपुर की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, प्रवीण और कॉन्स्टेबल इंद्रजीत की टीम ने पट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधि के आधार पर एक युवक को जांच के लिए रोका तो उसकी पहचान मुकुल उर्फ साहिल के रूप में हुई.

इसे भी जरूर पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने चोरी के आरोप में पति-पत्नी को किया गिरफ्तार


शक के आधार पर उसकी तलाशी की गयी तो उसके पास से चोरी किया हुआ एक मोबाइल बरामद किया गया, जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जांच में मोबाइल के सागरपुर थाना इलाके से ही चोरी करने का पता चला है. सख्ती से पूछताछ में उसने 17 घरों के चोरियों की वारदात को अंजाम देने की बात बताई है. उसने बताया कि उसे नशे की लत है और उसी की पूर्ति के लिए वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 4 वाटर मीटर भी बरामद किए हैं.

इन मामलों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कई मामलों का खुलासा किया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने सागरपुर थाना इलाके के चोरी के 17 मामलों का खुलासा किया है.

इसे भी जरूर पढ़ें : पूर्वी दिल्ली का ऑपरेशन सुदर्शन, कई बदमाश को दिखाया हवालात का रास्ता

अपने मोबाइल पर ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें : ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.