ETV Bharat / city

RWA ने वसंत कुंज में झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों को बांटे कंबल

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 11:32 AM IST

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच RWA अनंत एहसास फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया.

RWA ने वसंत कुंज में झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों को बांटे कंबल
RWA ने वसंत कुंज में झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों को बांटे कंबल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके गरीब लोगों के लिए अनंत एहसास फाउंडेशन की तरफ से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अनंत एहसास फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण कुमार ने अलग-अलग इलाकों से आए झुग्गियों में रहने वाले लोगों को 1000 कंबल वितरित किए. इसके साथ ही उनके अलावा स्वेटर जैकेट मास्क और सैनिटाइजर लोगों को दिए गए कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को कमल दान किया गया. साथ ही जिस तरीके से लगातार दिल्ली में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं उसको लेकर संस्थान की तरफ से पहले ही जिन लोगों को कंबल दिए जाने थे. उनको घर-घर जाकर टोकन दिया गया ताकि एक साथ भीड़ इकट्ठा ना हो पाए.

एडवोकेट प्रवीण राव ने बताया कि दिल्ली में कड़ाके की ठंड इस समय सितम ढाह रही है और ऐसे में सरकार तो काम कर भी रही है, लेकिन सरकार के अलावा हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम लोगों की मदद कर पाए. सामाजिक संस्थाएं लगातार लोगों की मदद करने के लिए बनाई गई है और इसी में से हमारी संस्थान भी लोगों की मदद करती है. उन्होंने बताया कि वह करीब 12 साल करेड़ा में रह कर आए हैं. वहां पर जब लोगों को जरूरत होती है ऐसे सामानों की तो वहां पर कोई इस तरीके से दान नहीं किया जाता. वहां पर जो लोग दानी होते हैं वह एक जगह अपना सामान छोड़ कर चले जाते हैं और जिन लोगों को जरूरत होती है वह वहां से सामान उठा लेते हैं. इस प्रकार इंडिया में अभी संभव नहीं हो पाता है इसलिए उन्होंने आज पहले लोगों को ठोक दिया और उसके बाद यहां पर आज जरूरतमंद लोगों को कंबल स्वेटर सैनिटाइजर दे रहे हैं.

RWA ने वसंत कुंज में झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों को बांटे कंबल
बता दें की राजधानी दिल्ली में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में गरीब लोगों का ठंड से बचाने के लिए तमाम तरीके के सरकार की तरफ से तो प्रयास किए ही जा रहे हैं, लेकिन सामाजिक संस्थाएं भी लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं और जिन लोगों के पास खाने के लिए या पहनने के लिए कपड़े नहीं होते हैं तो उनकी भी एनजीओ की तरफ से लगातार मदद की जाती रही और इसी क्रम में आज वसंत कुंज के इलाके में गरीब लोगों को 1000 कंबल वितरित किए गए साथ ही स्वेटर मास्को सैनिटाइजर संस्थान की तरफ से लोगों को दिए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.