ETV Bharat / city

समयपुर बादली में हुआ ग्रामीण खेलों की ओलंपिक का समापन

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 8:00 PM IST

दिल्ली के समयपुर बादली में ग्रामीण खेलों की ओलंपिक का समापन हो गया. नेशन फस्ट फाउंडेशन के बैनर तले चल रहे चौधरी न्यादर सिंह यादव ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में हजारों प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों में निखार लाना है.

delhi news
ग्रामीण खेलों की ओलंपिक

नई दिल्ली : दिल्ली के बादली विधानसभा में नेशन फस्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में चौधरी न्यादर सिंह यादव ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता में क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, बॉडी बिल्डिंग, ट्रक पुल्लिंग जैसे खेलों में प्रतियोगियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया. सभी खेलों के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. विजेता खिलाड़ियों को नेशन फस्ट फाउंडेशन के संस्थापक देवेंद्र यादव ने सम्मानित किया.

प्रतियोगिता 2 अक्टूबर को शुरू हुई थी. इसकी शुरुआत में मशाल रैली समयपुर चौक से निकाली गई थी, जो माता सुखदेवी स्कूल तक लाई गई. उसके बाद अन्य खेलों का शुभारंभ हुआ था. 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलने वाली खेल प्रतियोगिता में कई खेलों को शामिल किया गया. इसमें खासतौर पर दिल्ली देहात से जुड़े खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. यह भी सुनिश्चित कराया कि ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है.

ग्रामीण खेलों की ओलंपिक का समापन

चौधरी न्यादर सिंह यादव मेमोरियल ग्रामीणों खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य दिल्ली देहात में छुपे हुनर को बाहर लाना और उसे देश के साथ-साथ विश्व स्तर तक पहुंचाना है. इसके लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिस बच्चे में प्रतिभा है, लेकिन वह आर्थिक कमी या किसी और कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं उन्हें ट्रेनिंग से लेकर जरूरी सामग्री संस्था द्वारा दिया जाता है.

खेल मैनेजमेंट टीम का कहना है कि आने वाले समय में ग्रामीण खेलों के ओलंपिक का और विकास किया जाएगा. यह भी संभव है कि इसके दायरे को बढ़ाया जाए, लेकिन मुख्य उद्देश दिल्ली देहात के छुपी हुई प्रतिभा को निखारकर खेल जगत में भारत का नाम रोशन करना ही रहेगा.

ये भी पढ़ें : पोते को देखते-देखते सीख गई दौड़ और शॉटपुट, 94 की उम्र में स्प्रिंटर दादी ने जीते अंतरराष्ट्रीय मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.