ETV Bharat / city

रेवड़ी कल्चर पॉलिटिक्स पर घमासान जारी, संबित पात्रा के आराेपाें पर मनीष सिसोदिया ने कह दी ये बातें

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 5:11 PM IST

दिल्ली में रेवड़ी कल्चर पॉलिटिक्स पर घमासान मचा है. शनिवार काे भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कांफ्रेंस खत्म होने के कुछ देर बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia ने अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर दूध दही और आटे पर लगने वाले जीएसटी को लेकर गंभीर आरोप लगाए.

रेवड़ी कल्चर
रेवड़ी कल्चर

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार काे अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस (Manish Sisadia press conference) बुलाई. उनकी ये प्रेस कांफ्रेंस भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कांफ्रेंस समाप्त हाेने के थाेड़ी बाद ही बुलायी गयी थी. संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर रेवड़ी कल्चर के तहत गंभीर आराेप (Ruckus over Rewari culture in Delhi) लगाये थे. मनीष सिसाेदिया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर दूध दही और आटे पर लगने वाले जीएसटी को लेकर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि भाजपा सिर्फ इधर-उधर की बातें करती हैं.

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. सिसोदिया ने कहा कि देश में 75 साल में पहली बार ऐसे हालात हो गए हैं कि दूध, दही और आटे पर केंद्र सरकार को टैक्स लगाना पड़ रहा है. केंद्र सरकार कह रही है कि नए स्कूल नहीं बना सकते, नए अस्पताल नहीं बना सकते. उन्होंने पूछा कि यह हालात क्यों हो गए हैं कि आप गरीबों को दी जाने वाली सुविधाओं का विरोध कर रहा है.

संबित पात्रा के आराेपाें पर मनीष सिसोदिया ने क्या कहा, देखिये वीडियो में.

उपमुख्यमंत्री (Manish Sisodia) बोले यह हालात इसलिए हो गए हैं क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्तों की तिजोरी भरने के लिए 10 लाख करोड़ का लोन माफ कर दिया है और पांच लाख करोड़ का टैक्स माफ (rewari culture) कर दिया है. जब उनसे सवाल पूछा जा रहा है तो इधर-उधर की बात करते हैं, मगर इस सवाल का जवाब नहीं देते हैं. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेसवार्ता का जिक्र करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि, मुझे लगा कि वे कोई जबाव देंगे, मगर उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया. इधर-उधर की बात करते रहे. हमारे ऊपर और हमारी सरकार पर आरोप लगाते रहे, मगर हमारे सवाल का जवाब नहीं दे पाए.

इसे भी पढ़ेंः रेवड़ी कल्चर पर बयानबाजी, संबित पात्रा ने कहा अंतरिम जमानत के लिए माहौल बना रहे हैं मनीष सिसोदिया

उन्हाेंने कहा कि, मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आप ने अपने दोस्तों के 10 लाख करोड़ के कर्जे क्यों माफ किए हैं? इसका जवाब देश की जनता को दीजिए. बता दें कि शनिवार को भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर बोला कि सिसोदिया ने एक बड़ा फिर जनता को झूठ बोला है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने जब रेवड़ी कल्चर पर बोला तो किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया था. वो जनकल्याण पर बोल रहे थे. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लगा की ये उनके लिए बोल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.