ETV Bharat / city

प्रकाश जरवाल को और चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

author img

By

Published : May 14, 2020, 7:47 PM IST

Updated : May 26, 2020, 8:19 PM IST

राउज एवेन्यू कोर्ट ने डॉक्टर खुदकुशी मामले में AAP विधायक प्रकाश जरवाल को 4 और दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पिछले 18 अप्रैल को डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने खुदकुशी कर ली थी. डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. पुलिस ने डॉक्टर के यहां दो पेज का एक सुसाइड नोट बरामद किया था.

Rouse Avenue Court sent Prakash Jarwal for four more days in police custody
राउज एवेन्यू कोर्ट प्रकाश जरवाल पुलिस कस्टडी दिल्ली पुलिस दिल्ली क्राइम न्यूज

नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को चार दिनों की और पुलिस हिरासत में भेज दिया है. प्रकाश जरवाल की आज पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था.



पिछले 10 मई को कोर्ट ने प्रकाश जरवाल को आज गुरुवार तक की पुलिस हिरासत में भेजा था. पिछले 8 मई को कोर्ट ने प्रकाश जरवाल और कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने जरवाल को पिछले 9 मई को गिरफ्तार किया था.



सुसाइड नोट में प्रकाश जरवाल का नाम

पिछले 18 अप्रैल को डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने खुदकुशी कर ली थी. डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. पुलिस ने डॉक्टर के यहां दो पेज का एक सुसाइड नोट बरामद किया था. सुसाइड नोट में प्रकाश जरवाल और कपिल नागर को जिम्मेदार ठहराया था.

पुलिस ने एक डायरी भी बरामद की है, जिसमें डॉक्टर के कुछ पानी के टैंकर जल बोर्ड में चलने की बात कही गई है. डायरी में उन टैंकर्स के लिए प्रकाश जरवाल पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है.

Last Updated : May 26, 2020, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.