ETV Bharat / city

दोस्ती में साथ मिलकर करते थे अपराध, पुलिस ने अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 8:00 PM IST

दिल्ली में नशे की पूर्ति के लिए चोरी और स्नैचिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में रूपनगर थाना पुलिस ने कमला नगर इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध करते थे.

roop nagar police arrested two accused in delhi
roop nagar police arrested two accused in delhi

नई दिल्ली: रूपनगर थाना पुलिस ने कमला नगर इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दोस्त है. दोनों आरोपियों की मुलाकात डासना जेल में हुई थी. इनके पास से 12 हजार रुपये के साथ एक अवैध पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, एक बटनदार चाकू, लूटा हुआ पर्स और एक टीवीएस अपाचे बाइक बरामद की गई है, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम शनिवार 15 अक्टूबर को कमल नगर में रोको-टोको अभियान के तहत वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान स्पार्क मॉल के पास जब पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी टीम ने किसी के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनी और उसी दिशा में दौड़ पड़ी. टीम ने आरोपी का पीछा कर दोनों को पकड़ लिया.

तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक बटनदार चाकू और एक छीना हुआ पर्स मिला. जिसमें 12 हजार रुपये और पीड़ित का फोटो था. इसके साथ ही टीम ने काले रंग की टीवीएस अपाचे बाइक भी जब्त की, जिस पर नकली नम्बर प्लेट लगा हुआ था. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान उदयराज और संजय शर्मा के तौर पर हुई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है.

पूछताछ में पुलिस टीम को आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ दिल्ली और यूपी में कई आपराधिक मामले दर्ज है. करीब दो माह पूर्व आरोपी उदयराज ने गाजियाबाद के मुरादनगर में रहने वाले एक व्यक्ति से किसी अपराध को अंजाम देने के लिए देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस खरीदा था.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस ने तीन मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार

दोनों आरोपियों की मुलाकात डासना जेल में हुई थी. जेल से छूटने के बाद दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम देना शुरू किया. दोनों ही आरोपी नशे के आदी हैं, जो अपने नशे को पूरा करने के लिए आपराधिक कृत्य करते हैं. आरोपी उदयराज ने नौवीं तक पढ़ा है और अपने परिवार और तीन बच्चों के साथ रहता है. वह पहले फल और सब्जियां बेचता था. जल्द पैसा कमाने के चक्कर में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा. वहीं दूसरा आरोपी संजय शर्मा भी आठवीं तक पढ़ा है और ऑटो चालक का काम करता है.

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किससे नशे का पदार्थ खरीदते थे. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.