ETV Bharat / city

चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 8:43 PM IST

रोहिणी जिला पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में चाकू की नोक पर लूटपाट व स्नैचिंग ऐसी वारदातों को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

rohini police arrested snatcher
स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली : रोहिणी जिला पुलिस के केएन काटजू थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह चाकू की नोक पर लूटपाट व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. आरोपी के पास से धारदार चाकू व चोरी की एक स्कूटी बरामद की गई है. आरोपी की निशानदेही पर केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस ने चोरी किया गया 6 मोबाइल फोन भी आरोपी के पास से बरामद किया है. आरोपी के पहचान सौरव के रूप में हुई.

राजधानी दिल्ली में बढ़ती वारदातों को देखते हुए रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने जिले के सभी थानों को अलर्ट किया है. डीसीपी के दिशानिर्देश के बाद बदमाशों के धरपकड़ अभियान के बीच केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस ने सौरव नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई प्रताप विक्रम, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार और कॉन्स्टेबल विक्की रोहिणी सेक्टर -16 के डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास गश्त कर रही थी. इस दौरान एक स्कूटी सवार शख्स आता दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने शख्स को पकड़ लिया.

दिल्ली में अपराध की घटनाएं

ये भी पढ़ें : अफ्रीकियों के खिलाफ लगातार जांच अभियान जारी, दो नाइजीरियनों को किया डिपोर्ट

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है. आरोपी के पास से जो स्कूटी बरामद की गई है वह मौर्य एनक्लेव थाना इलाके से चोरी की गई थी. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.