ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फरुखनगर में दिन दिहाड़े कलेक्शन एजेंट से 70 हजार की लूट

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 6:06 PM IST

घायल उत्तम गोयल के सिर और कान के पास चोट लगी है. पीड़ित को प्राथमिक उपचार दिया गया है.

Robbery from bank collection agent in Farukhanagar ghaziabad
फरुखनगर में लूट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरुखनगर में बैंक के कलेक्शन एजेंट से लूटपाट की घटना सामने आई है. पीड़ित उत्तम गोयल नाम का यह एजेंट ऑटो में जा रहा था कि बदमाशों ने पहले ऑटो रुकवाया और तमंचे की बट्ट से उन पर हमला कर दिया. उत्तम गोयल से कलेक्शन के 70 हजार रुपये दिनदहाड़े लूट लिए गए.

फरुखनगर में लूट

घायल को दिया गया प्राथमिक उपचार

घायल उत्तम गोयल के सिर और कान के पास चोट लगी है. पीड़ित को प्राथमिक उपचार दिया गया है. बहरहाल जिस तरह से यह वारदात अंजाम दी गई है. उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दिनदिहाड़े बदमाश वारदात अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं और पुलिस को कानों कान भनक तक नहीं लगती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.