ETV Bharat / city

गाजियाबाद : सड़क पर बने गड्ढों ने ली सैकड़ों जान, यह इलाका बना ब्लैक स्पॉट

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 5:04 PM IST

गाजियाबाद जिले में सड़क हादसों का मुख्य कारण सड़क पर बने गड्ढे बन गए हैं. इसकी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पर बने इन गड्ढों ने कई लोगों की जान ले ली है.

road potholes is the main cause of road accidents in Ghaziabad
गाजियाबाद: सड़क पर बने गड्ढों ने ली सैकड़ों जान, यह इलाका बना ब्लैक स्पॉट

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सड़क पर हए गड्ढे सबसे ज्यादा हादसों का कारण हैं. आंकड़े बताते हैं कि जनवरी से लेकर अब तक गाजियाबाद में 533 सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें 256 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. शहरी और ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर दुर्घटनाएं सड़क मरम्मत के अभाव में हुई हैं. वहीं गाजीपुर बॉर्डर और डासना के बीच नेशनल हाईवे-24 पर हुए हादसों की वजह और भी चौंकाने वाली है. गाजीपुर बॉर्डर से डासना के बीच के इलाके को सड़क हादसों के लिए ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया गया है.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समय-समय पर इन गड्ढों को भरने के आदेश देते रहे हैं. लेकिन गाजियाबाद के सरकारी विभागों ने सड़क के गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई. जिन जगहों पर गड्ढे भरे गए वहां सड़क में इस्तेमाल होने वाले मटेरियल की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है. ऐसी कई सड़कें हैं जहां गड्ढे भरे जाने के कुछ दिन बाद ही फिर से वहा गड्ढे हो गए. इनमें से एक सड़क गाजियाबाद जिले की राजेंद्र नगर इलाके की है, जहां के गड्ढे कई बार भरे जाने के कुछ दिन बाद ही दोबारा गड्ढे हो गए, जिसके चलते यहां जाम लगा रहता है.

गाजियाबाद जिले में सड़क हादसों का मुख्य कारण सड़क पर बने गड्ढे बन गए हैं.
पिछले दो साल आठ महीने की बात करें तो, गाजियाबाद में दो हजार से ज्यादा हादसे इन गड्ढे की वजह से हुए हैं. जनवरी 2021 से अगस्त तक के आंकड़ों को देखा जाए तो, 533 लोग सड़क हादसों का शिकार हो चुके हैं. ट्रैफिक विभाग के अनुसार, अगर इस साल लॉकडाउन नहीं होता तो यह आंकड़ा करीब दोगुना होता. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सड़क की कमियों के अलावा यह भी सामने आया है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते. लोग वाहन गलत दिशा में चलते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं हो जाती हैं. अगस्त 2021 तक 256 लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई है.

यह भी पढ़ें:- गाजियाबादः ट्रक ने मारी ऑटो में जोरदार टक्कर, एक युवती की मौत, 5 घायल


यह भी पढ़ें:-गाजियाबादः जलती गाड़ी से कांस्टेबल अरुण ने जान पर खेलकर तीन लोगों बचाया


गाजीपुर बॉर्डर से डासना तक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के आसपास नेशनल हाईवे 24 के हिस्से को ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है. इस साल यहां अब तक 133 हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. हाईवे पर ज्यादातर हादसे गलत साइड पर वाहन चलाने के कारण होते हैं.

इस रिपोर्ट से साफ है कि कैसे गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अगर समय रहते सड़क के इन गड्ढों को भर दिया जाता तो शायद कई लोगों की जान बच जाती. वहीं सड़क के निर्माण और मरम्मत में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता को लेकर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में अधिकारियों से जब जवाब मांगा जाता है तो वह चुप रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.