ETV Bharat / city

बुराड़ीः आधा दर्जन गांव और दर्जनों कॉलोनियों को NH से जोड़ने वाली सड़क वर्षों से बदहाल

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 12:35 PM IST

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में इब्राहिमपुर से नंगली गांव तक जानेवाली करीब तीन किलोमीटर सड़क (Road from Ibrahimpur to Nangli village in Burari) बदहाल पड़ी है. यह सड़क आधा दर्जन गांव और दर्जनों कॉलोनियों को NH से जोड़ती है. सड़क बनाने के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई लगी लेकिन इस दिशा में कोई सुनवाई नहीं हो पाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में इब्राहिमपुर से नंगली गांव तक जाने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क (Road from Ibrahimpur to Nangli village in Burari) सालों से बदहाल है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं. स्कूल आने-जाने वाले छोटे बच्चे और इलाके के लोग इसी टूटी सड़क का प्रयोग कर रहे हैं. बरसात के दिनों में सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है. पानी भरने से सड़क और गड्ढों का पता नहीं चलता, जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इलाके के लोगों ने कई बार प्रशासन से सड़क बनवाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन इस ओर कोई भी जरूरी कदम नही उठाया गया है.

समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट हरपाल राणा ने ईटीवी भारत को बताया कि वह इस सड़क को बनवाने के लिए साल 2016 से दिल्ली सरकार और संबंधित विभाग से पत्राचार कर रहे हैं. हर बार गोलमोल जवाब आता है. यह सड़क दशकों से टूटी हुई है. स्थानीय प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यह सड़क इब्राहिमपुर से लेकर नंगली गांव तक करीब 3 किलोमीटर लंबी है, जो इलाके को दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे से जोड़ती है. लेकिन सड़क की हालत इतनी बदहाल है कि रात के अंधेरे तो क्या दिन में भी हादसे होते हैं. इस सड़क से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों का आना-जाना होता है, जो अक्सर हादसों का शिकार हो रहे हैं.

बुराड़ी की सड़क बदहाल
बता दें कि यह सड़क करीब आधा दर्जन गांव और दर्जनों कालोनियों को जोड़ती है. स्थानीय विधायक और संबंधित विभाग तक इस बात की जानकारी दी गई लेकिन लोगों की कोशिशों के बाद भी सड़क को बनवाया नहीं जा रहा है. छोटे-छोटे बच्चे स्कूल इसी गंदगी के बीच से होकर जाते हैं, जिससे बच्चों को चोट लगने का खतरा बना रहता है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जगह जगह से सड़क टूटी हुई है. लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक संजीव झा का भी कई कॉलोनियों और गांवों में आना-जाना इसी सड़क से होता है. उन्हें सड़क में गड्ढे नजर नहीं आते या सड़क को बनवाना जरूरी नहीं समझते.

ये भी पढ़ेंः आजादी की जंग में चांदनी चौक के इन 8 स्थानों का है खास योगदान


लोगों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इस सड़क को बनवाएं, ताकि आसपास के इलाकों का भी सुधार हो सके. आरटीआई एक्टिविस्ट हरपाल राणा ने बताया कि जब भी सरकार से पत्राचार सड़क बनवाने को लेकर किया जाता है, तो कभी इस सड़क को दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत बताया जाता है तो कभी इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं होने की बात कह दी जाती है. यह सड़क दिल्ली सरकार के फ्लड एवं इरिगेशन विभाग की है. अब लोगों की मांग है कि इस सड़क के दोनों और नालियां बनवाई जाए ताकि पानी की निकासी का उचित प्रबंध हो.

इब्राहिमपुर से नंगली गांव तक की सड़क
इब्राहिमपुर से नंगली गांव तक की सड़क
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.