ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री के इलाके में सड़क की हालत बदतर

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 6:44 PM IST

राजधानी दिल्ली के मितराऊं गांव से सुरखपुर गांव तक जाने वाली सड़क की जर्जर हालत है. सबसे खास बात तो यह है कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत इसी मितराऊं गांव के हैं. ये गांव भी उनके विधानसभा क्षेत्र में ही आता है. फिर भी यहां की सड़क बदतर हालात में है.

delhi road condition
दिल्ली में सड़क की हालत बदतर

नई दिल्ली : दिल्ली के मितराऊं गांव से सुरखपुर गांव तक जाने वाली सड़क की हालत पिछले काफी समय से जर्जर बनी हुई है. यहां से गुजरने वाले राहगीर और गांव के लोगों को काफी परेशानी होती है. लेकिन अब तक इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत इसी मितराऊं गांव के हैं. ये गांव भी उनके विधानसभा क्षेत्र में ही आता है. फिर भी यहां की सड़क बदतर हालात में है. सड़क की कंक्रीटें उखड़ चुकी हैं. यहां से गुजरने वाली गाड़ियां लगातार जर्क मारते हुए जा रही हैं.

मितराऊं से सुरखपुर तक जाने वाले इस सड़क की सारी कंक्रीटें निकल चुकी है. हर तरफ गड्ढे बने हुए हैं. इससे अक्सर इस रास्ते पर बाइक और साइकल सवार फिसल कर गिर कर चोटिल होते रहते हैं. जो गाड़ियां गुजरती हैं, उसे भी यहां से धीरे-धीरे निकलना पड़ता है. क्योंकि इस सड़क से गुजरने के दौरान गाड़ी लगातार हिलती और जर्क मारती रहती है.

सड़क की ऐसी हालत के लिए जिम्मेदार कौन

ये भी पढ़ें : नोटों का नकली बंडल दिखाकर ठगी करने वाला राजीव चौक से शातिर गिरफ्तार

लोगों का कहना है कि मंत्री जी ने यहां पर पार्क तो बहुत ही अच्छा बनवा दिया है, लेकिन पार्क के साथ इस सड़क पर उन्होंने अब तक ध्यान नहीं दिया. लोगों ने बताया कि कई बार इस सड़क की हालत को लेकर शिकायत की गई, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि का अब तक इस पर ध्यान नहीं गया. लोगों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी इस दिक्कत को देखते हुए संबंधित विभाग को इस सड़क को बनाने का निर्देश दे, जिससे राहगीरों और गांव के लोगों को कोई परेशानी न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.