पक्की नौकरी की आस में महीनों से धरने पर बैठे NDMC के RMR कर्मचारी

author img

By

Published : May 11, 2022, 4:58 PM IST

पक्की नौकरी की आस में महीनों से धरने पर बैठे NDMC के RMR कर्मचारी

एनडीएमसी के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन से एनडीएमसी के आरएमआर कर्मचारी नौकरी पक्की करने की मांग लेकर कई महीने से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन दो साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी इन कर्मचारियों को स्थाई नहीं किया गया.

नई दिल्ली: कई महीनों से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद एनडीएमसी के आरएमआर कर्मचारी काउंसिल मीटिंग में लिए गए निर्णय के मुताबिक उन्हें पक्का करने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. एनडीएमसी के चेयरमैन से लेकर वाइस चेयरमैन तक सब से गुहार लगाई गई, लेकिन अभी तक निर्णय लेने के 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी इन कर्मचारियों को स्थाई नहीं किया गया है. 12- 15 सालों तक मामूली वेतन पर काम करने वाले एनडीएमसी के आरएमआर कर्मचारी पक्की नौकरी की आस में रिटायर होते जा रहे हैं और कुछ लोग रिटायर होने के कगार पर पहुंच गए हैं. एनडीएमसी प्रशासन के प्रति उनकी अनदेखी करने को लेकर काफी रोष है.

धरना प्रदर्शन में शामिल एक आरएमआर कर्मचारी ने बताया कि आरएमआर कर्मचारियों को पक्का करने को लेकर उनसे बार-बार झूठ बोला जा रहा है. उन्हें गुमराह किया जा रहा है. साल 2018 में पहली बार आरएमआर कर्मचारियों को पक्का करने की दिशा में एक कदम तो बढ़ाया गया. आरआर रजिस्टर बनाए गए. कर्मचारियों के पद के नाम बदल दिए गए. उपलब्धियों के नाम पर बस इतना ही हुआ है कि जब अधिक दबाव पड़ा तो धरना प्रदर्शन तेज हुआ, जिसके बाद तत्कालीन एनडीएमसी अध्यक्ष धर्मेंद्र ने थोड़ी सी तत्परता दिखाई और अगस्त 2020 में एनडीएमसी में काम करने वाले लगभग 4500 आरएमआर कर्मचारियों को ग्रुप सी में पदोन्नति के साथ पक्का करने का निर्णय काउंसिल मीटिंग में लिया, लेकिन यह केवल मीटिंग में लिए गए निर्णय तक ही सीमित रहा. तब से लेकर अब तक लगातार हर आरएमआर कर्मचारी पक्की नौकरी का लेटर मिलने की प्रतीक्षा कर रहा है.

पक्की नौकरी की आस में महीनों से धरने पर बैठे NDMC के RMR कर्मचारी

कर्मचारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब काउंसिल मीटिंग में उनकी मौजूदगी में आरएमआर कर्मचारियों को पक्का करने का निर्णय लिया गया था, उसके एक दिन बाद उन्होंने विज्ञापन निकालकर यह दावा करते हुए कहा कि एनडीएमसी के 4500 कर्मचारियों को पक्का कर दिया गया है. खूब वाहवाही लूटी, लेकिन अभी तक अगर पक्का नहीं हो पा रहा हैं. इसको लेकर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा जो काम हुआ नहीं उसका क्रेडिट लेने में उन्होंने देरी नहीं की. आज कर्मचारी 45 डिग्री तापमान में अपना अधिकार के लिए सड़क पर झुलस रहे हैं. एक बार भी न तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछने आ रहे हैं और ना ही एनडीएमसी प्रशासन को इस से कुछ लेना देना है.

पक्की नौकरी की आस में महीनों से धरने पर बैठे NDMC के RMR कर्मचारी
पक्की नौकरी की पक्की नौकरी की आस में महीनों से धरने पर बैठे NDMC के RMR कर्मचारीआस में महीनों से धरना पर बैठे NDMC के RMR कर्मचारी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.