ETV Bharat / city

दिल्ली में शुक्रवार से परेड रिहर्सल, इन रास्तों से जरा बचकर निकलें

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 8:28 AM IST

दिल्ली में शुक्रवार से गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल है. इस वजह से कई प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा, जिससे आसपास की अन्य जगहों पर आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

restriction in these areas of delhi will be there due to full dress rehearsal of republic day
दिल्ली में शुक्रवार से परेड रिहर्सल

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए रिहर्सल शुक्रवार से शुरु होने जा रही है. ये परेड रिहर्सल 17, 18, 20 और 21 जनवरी को राजपथ पर विजय चौक से सी- हेक्सागन तक निकाली जाएगी. इस दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक इसके आसपास की सड़कें आम वाहनों के लिए बंद रहेंगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान राजपथ से दूर रहें.

दिल्ली में शुक्रवार से परेड रिहर्सल

बंद रहेंगे ये सभी रास्ते
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. आगामी 17,18, 20 और 21 जनवरी को यहां पर परेड की रिहर्सल की जाएगी. इसमें विजय चौक से राजपथ होते हुए सी-हेक्सागन तक परेड निकाली जाएगी. इसे ध्यान में रखते हुए सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड को बंद किया जाएगा. इसके अलावा राजपथ को विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक ट्रैफिक के लिए बंद रखा जाएगा.

उत्तर से दक्षिण जाने के लिए यह होगा रास्ता
आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़ग सिंह मार्ग होते हुए नई दिल्ली पहुंच सकते हैं. इसके अलावा पृथ्वीराज रोड, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, बर्फ खाना, आजाद मार्केट, रानी झांसी फ्लाईओवर, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, वंदे मातरम मार्ग और धौला कुआं के रास्ते का आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए
रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, रिज रोड, वंदे मातरम मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा, माल रोड, आजादपुर, रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड, वंदे मातरम मार्ग का इस्तेमाल आप कर सकते हैं.

यहां तक जा सकेंगी बस
केंद्रीय सचिवालय की तरफ दक्षिण दिल्ली से आने वाली बसें विश्व युवक केंद्र, चाणक्यपुरी, त्याग राज मार्ग, कृष्णा मेनन मार्ग और मौलाना आजाद रोड पर खत्म होंगी. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए सरदार पटेल मार्ग, सिमोन बोलीवर मार्ग, अपर रिज रोड,शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट होते हुए मंदिर मार्ग के रास्ते आगे जा सकेंगी.

पुलिस ने की लोगों से अपील
ट्रैफिक पुलिस के मुतिबिक गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल को लेकर राजपथ के आसपास जाम की समस्या हो सकती है. इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इन रास्तों के आसपास जाने से बचें. रास्ते में मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बताए गए निर्देशों का पालन करें जिससे आपको जाम का सामना न करना पड़े.

Intro:नई दिल्ली
गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए रिहर्सल शुक्रवार से शुरु होने जा रही है. यह परेड रिहर्सल 17, 18, 20 और 21 जनवरी को राजपथ पर विजय चौक से सी-हेक्सागन तक निकाली जाएगी. इस दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक इसके आसपास की सड़कें आम वाहनों के लिए बंद रहेंगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान राजपथ से दूर रहें.



Body:ट्रैफिक पुलिस के अनुसार राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. आगामी 17,18, 20 और 21 जनवरी को यहां पर परेड की रिहर्सल की जाएगी. इसमें विजय चौक से राजपथ होते हुए सी हेक्सागन तक परेड निकाली जाएगी. इसे ध्यान में रखते हुए सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड को बंद किया जाएगा. इसके अलावा राजपथ को विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक ट्रैफिक के लिए बंद रखा जाएगा.


उत्तर से दक्षिण जाने के लिए यह होगा रास्ता
आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़ग सिंह मार्ग होते हुए नई दिल्ली पहुंच सकते हैं. इसके अलावा पृथ्वीराज रोड, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, बर्फ खाना, आजाद मार्केट, रानी झांसी फ्लाईओवर, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, वंदे मातरम मार्ग और धौला कुआं के रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं.


पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए
रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, रिज रोड, वंदे मातरम मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा, माल रोड, आजादपुर, रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड, वंदे मातरम मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं.


यहां तक जा सकेंगी बस
केंद्रीय सचिवालय की तरफ दक्षिण दिल्ली से आने वाली बसें विश्व युवक केंद्र, चाणक्यपुरी, त्याग राज मार्ग, कृष्णा मेनन मार्ग और मौलाना आजाद रोड पर खत्म होंगी. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए सरदार पटेल मार्ग, सिमोन बोलीवर मार्ग, अपर रिज रोड,शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट होते हुए मंदिर मार्ग के रास्ते आगे जा सकेंगी.


Conclusion:पुलिस ने की लोगों से अपील
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल को लेकर राजपथ के आसपास जाम की समस्या हो सकती है. इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इन रास्तों के आस पास जाने से बचें. रास्ते में मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें ताकि आपको जाम का सामना न करना पड़े.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.