ETV Bharat / city

बेकाबू यमुना! खादर में लगातार बढ़ता जा रहा बाढ़ का पानी, प्रशासन बचाव में जुटा

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 9:49 AM IST

हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी ने यमुना नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. वहां घंटों के हिसाब से पानी बढ़ रहा है. हालांकि प्रशासन खादर निवासियों को शिफ्ट करने में पूरी मुस्तैदी से लगा है.

बेकाबू यमुना! etv bharat

नई दिल्ली: यमुना नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते खादर इलाके में रहने वाले लोगों के लिए तमाम मुश्किलें पैदा हो गई हैं. अब उनको सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है. प्रशासन सतर्क है और पूरी मुस्तैदी से यहां के निवासियों की जान-माल बचाने में लगा हुआ है.

बाढ़ प्रभावित लोगों का आरोप है कि राहत बचाव के इंतजाम पूरी तरह से नाकाफी हैं. आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाले पुल के ठीक नीचे मौजूद यमुना खादर से लोगों को सुरक्षित निकाले जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है.

जलस्तर बढ़ने से यमुना खादर के लोगों के घर हुए जलमग्न

यमुना का जलस्तर बढ़ने से प्रभावित क्षेत्र
हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी ने यमुना नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. हालत यह है कि घंटों के हिसाब से पानी का स्तर बढ़ रहा है. खादर इलाके के निवासियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है.

वैसे तो यमुना का खादर बहुत दूर तक फैला हुआ है. लेकिन अगर उत्तर पूर्वी जिले की बात की जाए तो यहां का बहुत लंबा और बड़ा हिस्सा यमुना के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित हो रहा है.

यमुना का जलस्तर बढ़ने से अकेले इस जिले में ही आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे दोनों तरफ उस्मानपुर पुश्ता और गढ़ी मेडु गांव के लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. इसके अलावा सोनिया विहार का कुछ हिस्सा भी इसकी जद में आता है.

Residents of Khadar are troubled by the increasing water in Yamuna
बचाव कार्य में लगी सिविल डिफेंस की टीम

प्रभावित लोगों के लिए लगाए गए टेंट
आईएसबीटी महाराणा प्रताप फ्लाईओवर के नीचे के लोगों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से व्यापक इंतजाम होने के दावे किए जा रहे हैं. यहां के लोगों के लिए दो दिन पहले ही टेंट लगा दिए गए थे.

उसके बावजूद खादरवासी अपनी झुग्गियों में जमे रहे. पानी में डूबने वाले घरों के लोग भले ही ऊपर लगाए गए टेंटों में पहुंच गए. लेकिन कुछ ऐसा हिस्सा जहां की झुग्गियों तक पानी नहीं पहुंचा, वहां के लोग अपनी अपनी झुग्गियों के आगे बैठे रहे.

Residents of Khadar are troubled by the increasing water in Yamuna
प्रभावित लोगों के लिए लगवाए गए टेंट

तहसीलदार ने लोगों से टेंट में जाने की अपील की
शाम के समय एक बार फिर से जिला प्रशासन का अमला सिविल डिफेंस के लोगों के साथ नीचे खादर में पहुंचा. उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की.

साथ ही सीलमपुर के तहसीलदार एनआर मीणा ने लोगों से अपील की कि सभी लोग जल्द से जल्द ऊपर लगाए गए टेंटों में पहुंचें. बढ़ता पानी कभी भी समय खतरनाक रूप ले सकता है.

Intro:यमुना में लगातार बढ़ते जलस्तर के चलते खादर इलाके में वहन वालों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है, सतर्क प्रशासन पूरी मुस्तैदी से यहां के निवासियों की जान माल बचाने में लगा हुआ है, वहीं बाढ़ प्रभावित लोगों का आरोप है कि राहत बचाव के इंतजाम पूरी तरह से नाकाफी हैं.आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाले पुल के तबीक नीचे मौजूद यमुना खादर से लोगों को सुरक्षित निकाले जाने का सिलसिला बदस्तूर चल रहा है.


Body:हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी ने यमुना नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं, हालात यह है कि घनरों के हिसाब से पानी का उफान बढ़ रहा है और खादर क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. वैसे तो यमुना का खादर बहुत दूर तक फैला हुआ है, अगर बात की जाए उत्तर पूर्वी जिले की तो यहां का बहुत लंबा और बड़ा हिस्सा यमहन के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित हो रहा है. अकेले इस जिले में ही आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे दोनों तरफ उस्मानपुर पुश्ता, यमुना का जलस्तर बढ़ने से सबसे ज्यादा दिक्कत पुराना उस्मानपुर गांव और गढ़ी मेडु गांव के लोगों को ज्यादा दिक्कत होती है, इसके अलावा सोनिया विहार,में कुछ हिस्सा बढ़ते जलस्तर से प्रभावित होता है.
आईएसबीटी महाराणा प्रताप फ्लाईओवर के नीचे के लोगों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से व्यापक इंतजाम होने के दावे किए जा रहे हैं. यहां के लोगों के लिए दो दिन पहले ही टैंट आदि लगा दिए गए थे,उसके बावजूद खादर की अपनी झुग्गियों में लोग जमे रहे, पानी में डूबने वाले घरों के लोग भले ही ऊपर लगाए गए टैंटों में पहुंच गए, लेकिन कुछ ऐसा हिस्सा जहां की झुग्गियों तक पानी नहीं पहुंचा, वहां के लोग अपनी अपनी झुग्गियों के आगे बैठे रहे.शाम के समय एक बार फिर से जिला प्रशासन का अमला सिविल डिफेंस के लोगों के साथ नीचे खादर में पहुंचा और लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने का आह्वान किया. तहसीलदार सीलमपुर एनआर मीणा ने लोगों से अपील की कि सभी जल्द से जल्द ऊपर लगाए गए टैंटों में पहुंचे, पानी किए भी समय खतरनाक रूप ले सकता है.


Conclusion:बाईट
एनआर मीणा
तहसीलदार, सीलमपुर

इसके साथ ही यमुना खादर में पानी की चपेट में आई अपनी झुग्गियों से सामान निकालने पहुंचे कुछ लोगों से बातचीत करते हुए वॉक थ्रू भी है.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.