ETV Bharat / city

दिल्ली में अब सड़क पर गड्ढे नहीं ढूंढते विधायक जी, 3 महीने में 3 गाड़ियां सड़कों में समा गईं

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 9:23 PM IST

अब जनप्रतिनिधि लगता है दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे नहीं ढूंढते, शायद यही वजह है बीते तीन महीने में तीन गाड़ियां सड़कों में समा गईं. हालांकि राहत की बात ये है कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हैरानी की बात ये है कि मानसून से निपटने के दावे करने वाली निगम और सरकार के दावे सड़कों पर हुए गड्ढे जितने खोखले दिखाई दिए.

report on road collapse in many areas of delhi
3 महीने में 3 गाड़ियां सड़कों में समा गईं

नई दिल्ली : साल 2019 में सड़क पर गड्ढे ढूंढने वाले सीएम केजरीवाल के विधायकों ने लगता है गड्ढे ढूंढने का काम छोड़ दिया है, तभी तो देश की राजधानी की सड़कें ऐसा लग रहा है मानो गड्ढे में तब्दील हो गईं हों. याद कीजिए साल 2019 का वो वक्त जब केजरीवाल सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि हमारे इतने विधायकों को इतने गड्ढे मिले, जिसे ठीक करवा दिया गया. लेकिन अब तो गड्ढे ऐसे हैं कि पूरी की पूरी गाड़ियां उस गड्ढे में समा जा रही है. तारीख दर तारीख आप तस्वीरें देखकर खुद समझिए मानसून के दस्तक देने से पहले और उसके बाद देश की राजधानी दिल्ली की हालत क्या से क्या हो गई है.

ये भी पढ़ें: लगातार बारिश से नजफगढ़ में धंसी सड़क, पलटा ट्रक

तारीख 20 मई 2021 : लगातार बारिश की वजह से नजफगढ़ में सड़क ही धंस गई, जिससे ट्रक पलट गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, देखिए कैसे देखते ही देखते ही ट्रक गड्ढे में जा गिरा. हालांकि राहत की बात ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. बड़ी बात ये है कि इस इलाके में जब ये हादसा हुआ मेट्रो का काम काफी समय से चल रहा था. नजफगढ़ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंघल ने बताया कि पिछली बार भी भारी बारिश के कारण यहां पर हादसा हुआ था, जिसमें कई दुकानों का अगला हिस्सा भी चपेट में आ गया था. ऐसी हालत दिल्ली में मानसून के पहुंचने से पहले की थी अब 13 जुलाई को 19 साल में अब तक सबसे देरी से मानसून के पहुंचने के बाद की हालत तो और खराब हो गई.

3 महीने में 3 गाड़ियां सड़कों में समा गईं

ये भी पढ़ें: जब बारिश के बाद सड़क के बीचोबीच गड्ढे में समा गई कार, देखिए वीडियो

तारीख 19 जुलाई 2021: द्वारका के सेक्टर 18 में बारिश के बाद सड़क ऐसी धंसी की उसमें कार समा गई. कार चलाने वाला व्यक्ति दिल्ली पुलिस में कॉन्सटेबल है, जिसने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. कॉन्स्टेबल ने बताया कि अचानक सड़क धंस गई और चलती गाड़ी गिर गई. ऐसा लगा, मानों जमीन फट गई हो. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने गाड़ी को क्रेन से खींचकर बाहर निकाला. इसके अलावा एक औऱ तस्वीर सामने आई.

ये भी पढ़ें: दिल्लीः IIT फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंसी, रूट किया गया डायवर्ट

तारीख 31 जुलाई 2021: आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे अचानक से बड़ा गड्डा देखने को मिला, जहां समय रहते रूट डायवर्ट कर दिया गया. वरना उसमें गाड़ियां समा सकतीं थीं. हालांकि 24 घंटे बाद उस सड़क की मरम्मत भी कर दी गई. तब तक ट्रैफिक पुलिस के अलावा सिविल डिफेंस के कर्मचारी भी मौके पर मुस्तैद रहे. गड्ढे के चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई. इन घटनाओं का मतलब ये है कि दिल्ली की सड़कों पर अगर आप पैदल घूम रहे हैं या गाड़ी से चल रहे हैं तो थोड़ा नहीं ज्यादा सावधान रहें, क्योंकि क्या पता कौन सी सड़क कब धरती में समा जाए.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की सड़क रिपोर्ट: 50 विधायकों को मिले सिर्फ 232 गड्ढे, शुक्रवार तक हो जाएंगे ठीक

हालांकि जानने वाली बात ये है कि 4 अक्टूबर 2019 को मानसून के बाद दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों की दशा देखने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के 50 विधायकों को सड़कों में गड्ढे तलाशने के आदेश दिए थे. जिसकी रिपोर्ट सामने आने पर पता चला था कि विधायक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के संग सड़कों में गड्ढे तलाशने भी निकले थे, लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली 1260 किलोमीटर लंबी सड़कों पर उन्हें कुल 232 गड्ढे ही मिले. जिनकी मरम्मत के आदेश दिए गए. लेकिन साल 2021 में बारिश के बाद राजधानी के कई इलाकों की सड़कों पर गड्ढे देखने को मिले, जिनमें गाड़ियां तक धंस गई.

Last Updated : Aug 1, 2021, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.