ETV Bharat / city

टूटे हुए फुटपाथ पर प्रशासन की पड़ी नजर, मरम्मत का काम शुरू

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 2:19 PM IST

द्वारका सेक्टर 19 के मेन रोड और सर्विस रोड के बीच के फुटपाथ कई जगह से धंसकर टूट गई थी. जैसे ही ईटीवी भारत ने इस टूटे फुटपाथ को बनवाने की खबर दिखाई. इस खबर का असर हुआ और इसकी मरम्मत का काम चलने लगा.

Repair work started on broken pavement
Repair work started on broken pavement

नई दिल्ली : द्वारका में मेन रोड और सर्विस लाइन के बीच में बना फुटपाथ कई जगह से धंसकर टूट गया था, जिसके कारण यहां कई बार हादसे हो चुके हैं. हमेशा लोगों के इनमें गिर कर चोटिल होने की आशंका बनी रहती थी. 10 दिसंबर को ईटीवी भारत ने यहां की खबर चलाई थी, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है. प्रशासन ने इसे बनाने का काम शुरू कर दिया है.

तस्वीरें द्वारका सेक्टर 19 के मेन रोड और सर्विस रोड के बीच के फुटपाथ की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि फुटपाथ की मरम्मत का काम चल रहा है. कुछ दिनों पहले तक ये फुटपाथ टूट कर धंसे हुए नजर आ रहे थे, जिसे ईटीवी भारत के खबर दिखाए जाने के बाद ढक कर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इससे पहले इस फुटपाथ के टूटे होने के कारण कई बार लोग इसमें गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं, लेकिन ईटीवी के खबर दिखाने के बाद प्रशासन हरकत में आई और इसे बनाने का काम शुरू किया गया है.

टूटे हुए फुटपाथ पर प्रशासन की पड़ी नजर, मरम्मत का काम शुरू
स्थानीय लोगों ने बताया कि टूटे हुए फुटपाथ की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती थी, अक्सर लोग हादसे का शिकार होते रहते थे, लेकिन कोई भी इसकी सुध नहीं ले रहा था. ईटीवी भारत के खबर दिखाने के बाद ही इस समस्या पर ध्यान दिया गया और इसे अब ठीक करवाया जा रहा है. ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए लोगों ने कहा आप लोग बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. ऐसे ही लोगों की समस्या को सामने लाते रहिये, जिससे लोगों को उससे निजात मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.