ETV Bharat / city

कैदियों के झगड़े में नहीं, 50 हजार के चलते गई गैंगस्टर अंकित की जान: परिजन

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 8:36 PM IST

तिहाड़ जेल में एक कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले में परिजन जेल प्रशासन पर आरोप लगा रहे है कि जेल प्रशासन के नरेंद्र मीणा के पिटाई के कारण अंकित गुर्जर की मौत हुई है. इस दौरान उसके 2 साथी भी घायल हो गए. दोनों का इलाज डीडीयू अस्पताल में चल रहा है.

relatives alleged prisoner in tihar jail died after beating
तिहाड़ जेल में कैदी की संदिग्ध मौत

नई दिल्ली : दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत का चौकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में जहां एक कैदी अंकित गुर्जर की मौत हो गई है, वहीं दो कैदी गुरजीत और गुरप्रीत को घायल अवस्था में इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

अंकित के परिजनों का आरोप है कि अंकित से जेल प्रशासन के नरेंद्र मीणा की ओर से 1 लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसमें से 50 हजार रुपये मृतक के भाई ने अपने हाथों से नरेंद्र मीणा को दिया था. बाकी 50 हजार रुपये के लिए अंकित के मना करने पर बुरी तरह से उसकी पिटाई कर दी गई. इससे उसके हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गए, जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान उसके 2 साथी भी घायल हो गए.

जेल प्रशासन ने पैसों के लिए पीट-पीट कर कर दी हत्या

ये भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जेल से बाहर निकले एक कैदी ने मंगलवार रात को इस पूरे मामले की जानकारी अंकित के परिवार वालों को दी. कैदी ने बताया कि अंकित की बहुत पिटाई की गई है. इसके बाद बुधवार सुबह परिवार वालों को अंकित की मौत की सूचना मिली. इस मामले में घायल और मृतक दोनों के परिजन जेल प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके द्वारा पिटाई की गई, जिस वजह से अंकित की मौत हो गई. घायल के परिजनों के अनुसार, दोनों घायल कैदी पर दवाब बनाया जा रहा है कि वो इस हत्या का इल्जाम अपने सर ले लें नहीं तो उसका भी अंजाम अंकित जैसा ही होगा.

ये भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित की हत्या

वहीं, अंकित के परिजन इस मामले में न्याय के साथ पोस्टमार्टम भी दूसरी जगह करवाने की मांग कर रहे हैं. उन्हें डर है कि आरोपी अपने प्रभाव से सच्चाई को दबा सकते हैं. घायलों के परिजन भी जेल प्रशासन द्वारा आपसी मार-पीट और हत्या का आरोप मढ़े जाने से भयभीत नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.