ETV Bharat / city

द्वारका: एक तिहाई स्टाफ के साथ खुली अथॉरिटी, कुल 39 अपॉइंटमेंट

author img

By

Published : May 5, 2020, 10:55 AM IST

Updated : May 5, 2020, 12:34 PM IST

Regional Transport Authority located in Dwarka Sector 10 has been opened from today
रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी

राजधानी के द्वारका सेक्टर 10 स्थित रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को आज यानि मंगलवार से खोल दिया गया है. लॉकडाउन 3 में दी गई छूट के साथ एक लंबे गैप के बाद यहां एक तिहाई स्टाफ के साथ कामकाज शुरू किया गया है.

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका सेक्टर 10 स्थित रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को आज यानी मंगलवार से खोल दिया गया है. लॉकडाउन 3 में दी गई छूट के साथ एक लंबे गैप के बाद यहां एक तिहाई स्टाफ के साथ कामकाज शुरू किया गया है. अभी के समय में यहां कुल 39 अपॉइंटमेंट हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान अथॉरिटी में पहले अप्वाइंटमेंट्स को आगे बढ़ा दिया गया था. जबकि सभी नए अप्वाइंटमेंट्स पर रोक लगा दी गई थी. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब फिर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. द्वारका के साथ साथ दिल्ली कि अन्य अथॉरिटीज में भी यह सुविधा मिल रही है.

द्वारका सेक्टर 10 में सुबह से ही अपने वाहन संबंधी कामों के लिए लोग लाइन में खड़े नजर आए. अथॉरिटी के गेट पर ही यह सुनिश्चित भी किया जा रहा है कि लोग मास्क लगाकर आ रहे हैं या नहीं. खास बात है कि लोग खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं. यहां पहले के मुकाबले काउंटरों की संख्या भी घटा दी गई है.

बताया गया कि अभी एक साथ 200 अपॉइंटमेंट लिए जा सकते हैं. हालांकि अप्वाइंटमेंट्स में तेजी देखने को नहीं मिल रही है. इसके पीछे कार्यालय खुलने और नहीं खुलने का कन्फ्यूजन भी एक कारण बताया गया.

Last Updated :May 5, 2020, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.