ETV Bharat / city

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीलमपुर मार्केट में मास्क पहनने को लेकर सतर्क मिले लोग

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 12:06 PM IST

देश के दूसरे हिस्सों की तरह दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. सीलमपुर मार्केट में आने वाले लोग मास्क लगाने को लेकर पूरी तरह सतर्क दिखाई दिए, लेकिन कुछ लोग जरूर लापरवाही बरतते हुए बिना मास्क के घूमते हुए मिले.

People get cautious about wearing masks in Seelampur market amid increasing cases of corona
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीलमपुर मार्केट में मास्क पहनने को लेकर सतर्क मिले लोग

नई दिल्ली : राजधानी में लगातार कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर मार्केट में कोरोना नियमों के पालन को लेकर रियलिटी चेक किया. बाजार में भीड़ तो बहुत देखने को मिली लेकिन यहां लोग मास्क पहनने को लेकर काफी हद तक सतर्क मिले उसके बावजूद भी बहुत से लोग मास्क नहीं लगाकर घूमते मिले. ईटीवी भारत की टीम के पूछे जाने पर कई लोग तो भागते दिखे, जबकि कई ने अपने पास मौजूद कोड़ा या फिर रुमाल को ही मुंह पर बांधने में अपनी भलाई समझी.

रियलिटी चेक
ये भी पढ़ें: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होली का पर्व, जानिए किस राशि में करें पूजा


सीलमपुर मार्केट में दुकानों के आगे रेहड़ी ठेले वाले खड़े होते हैं, ऐसे में बेतरतीब खड़े ठेले और गुजरते वाहनों से यहां सुबह से लेकर शाम तक खरीदार महिला पुरुषों की भीड़ आम तौर से देखी जा सकती है.

इस दौरान महिलाएं पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दीं और मास्क पहनकर ही वह अपने काम को अंजाम से रही थी. बाजार में खड़े बहुत से रेहड़ी ठेल वाले मास्क लगाए थे, जबकि कई ने ईटीवी की टीम को चालान काटने वाला समझ और तुरंत ही कोई न कोई कपड़ा मुंह पर ढंक लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.