ETV Bharat / city

रिएलिटी चेक: शेल्टर होम की सुविधाओं से संतुष्ट दिखे लोग, DUSIB को सराहा

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 5:20 PM IST

दिल्ली सरकार और DUSIB द्वारा ये दावा किया जाता है कि इन रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. दिल्ली सरकार और DUSIB के इन्हीं दावों की जांच करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने चांदनी चौक शीशगंज गुरुद्वारे के पास स्थित रैन बसेरे में आराम कर रहे लोगों से बात की.

reality check of shelter home in chandni chowk delhi
शेल्टर होम की सुविधाओं से संतुष्ट दिखे लोग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है और रात के समय न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से भी कम जा रहा है. ठंड के मौसम में बेघर लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए दिल्ली सरकार और DUSIB द्वारा दिल्ली में लगभग 210 रैन बसेरे बनाए गए हैं.

शेल्टर होम की सुविधाओं से संतुष्ट दिखे लोग
दिल्ली सरकार और DUSIB द्वारा ये दावा किया जाता है कि इन रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. दिल्ली सरकार और DUSIB के इन्हीं दावों की जांच करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने चांदनी चौक शीशगंज गुरुद्वारे के पास स्थित रैन बसेरे में आराम कर रहे लोगों से बात की और जाना की उनके लिए यहां क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं.व्यवस्था से संतुष्ट दिखे लोगरात 12 बजे के लगभग जब ईटीवी भारत की टीम ने रैन बसेरे में आराम कर रहे लोगों से बात की तो सभी ने एक स्वर में वहा उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की. बातचीत के दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि वह फरीदाबाद का रहने वाला है. लेकिन काम के सिलसिले में दिल्ली में रहता है.

दिनभर मेहनत मजदूरी करने के बाद वह रात के समय शेल्टर होम में ही आराम करता है. उसने बताया कि यहां सभी साधन उपलब्ध है मनोरंजन के लिए टीवी है, साफ पानी के लिए वाटर प्यूरीफायर लगा हुआ है और बगल में ही पोर्टेबल शौचालय भी उपलब्ध है.

शेल्टर होम तक लाती है रेस्क्यू वैन
चांदनी चौक शीशगंज गुरुद्वारे के पास स्थित शेल्टर होम के केयरटेकर सुनील कुमार ने बताया कि यहां तीन शिफ्ट में केयरटेकर ड्यूटी करते हैं और उनकी ड्यूटी रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक रहती है. उन्होंने बताया कि रोड पर सो रहे लोगों के लिए पूरे इलाके में रेस्क्यू वैन घूमती है और जहां कहीं भी लोग रोड पर सो रहे होते हैं, उन्हें वहां से शेल्टर होम में लेकर आती है. यहां लोगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं और किसी प्रकार की परेशानी नहीं है.

Intro:नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है और रात के समय न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से भी कम जा रहा है. ठंड के मौसम में बेघर लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए दिल्ली सरकार और dusib द्वारा दिल्ली में लगभग 210 रैन बसेरे बनाए गए हैं.





Body:बाबू की सच्चाई जानने पहुंची ईटीवी भारत की टीम :
दिल्ली सरकार औऱ dusib द्वारा यह दावा किया जाता है कि इन रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. दिल्ली सरकार और dusib के इन्हीं दावों की जांच करने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने चांदनी चौक शीशगंज गुरुद्वारे के पास स्थित रैन बसेरे मैं आराम कर रहे लोगों से बात की और जाना की उनके लिए यहां क्या सुविधाएं उपलब्ध है.

व्यवस्था से संतुष्ट दिखे लोग :
रात 12 बजे के लगभग जब ईटीवी भारत की टीम ने रैन बसेरे में आराम कर रहे लोगों से बात की तो सभी ने एक स्वर में वहा उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की. बातचीत के दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि वह फरीदाबाद का रहने वाला है. लेकिन काम के सिलसिले में दिल्ली में रहता है. दिनभर मेहनत मजदूरी करने के बाद वह रात के समय शेल्टर होम में ही आराम करता है. उसने बताया कि यहां सभी साधन उपलब्ध है मनोरंजन के लिए टीवी है, साफ पानी के लिए वाटर प्यूरीफायर लगा हुआ है और बगल में ही पोर्टेबल शौचालय भी उपलब्ध है.


Conclusion:रोड पर सो रहे लोगों को शेल्टर होम लाती है रेस्क्यू वैन :
चांदनी चौक शीशगंज गुरुद्वारे के पास स्थित शेल्टर होम के केयरटेकर सुनील कुमार ने बताया कि यहां तीन शिफ्ट में केयरटेकर ड्यूटी करते हैं और उनकी ड्यूटी रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक रहती है. उन्होंने बताया कि रोड पर सो रहे लोगों के लिए पूरे इलाके में रेस्क्यू वैन घूमती है और जहां कहीं भी लोग रोड पर सो रहे होते है. उन्हें वहां से शेल्टर होम में लेकर आती है. यहां लोगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है और किसी प्रकार की परेशानी नहीं है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.