ETV Bharat / city

पूर्व आरबीआई चीफ का दावा- नजदीक है वित्तीय आपातकाल का संकट, पढ़िये top 10 @ 9 PM

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 9:10 PM IST

रात नाै बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये दिल्ली में एक बार फिर काेराेना मरीजाें की संख्या बढ़ने लगी. पीएम मोदी ने कोविड स्थिति की समीक्षा की, बोले- चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं. दिल्ली में बुलडोजर पर सियासी बवाल. आदेश गुप्ता ने माेहम्मद पुर गांव का नाम बदला और पूर्व आरबीआई चीफ का दावा, नजदीक है वित्तीय आपातकाल का संकट.

top 10 @ 9 PM
top 10 @ 9 PM

  • दिल्ली : 24 घंटे में कोरोना के 1,367 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 4,832

दिल्ली में एक बार फिर खतरे की घंटी बजने लगी है. कोरोना संक्रमण के नए मामले एक दिन में 1367 पहुंच गए हैं. संक्रमण दर 4.50 फीसदी दर्ज की गई है. इससे पहले 6 फरवरी को कोविड-19 के 1,410 केस सामने आए थे.

  • पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड स्थिति की समीक्षा की, बोले- चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं

देश में कोविड-19 की स्थिति पर पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्ते से जिस तरह से कुछ राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं, उससे हमें सतर्क रहना है.

  • बुलडोजर पर सियासी बवाल : शाहीन बाग पर सुनिए आप, भाजपा और कांग्रेस के बोल

दिल्ली में बुलडोजर पर राजनीति जारी है. एमसीडी की बुलडोजर का अगला टारगेट शाहीन बाग है, लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किस दल के नेता ने क्या कहा है. पढ़िए इस रिपोर्ट में. साथ ही इस रिपोर्ट में राजधानी में बुलडोजर पर मचे महाभारत के पीछे की असली वजह भी समझिए.

  • आदेश गुप्ता ने माेहम्मद पुर गांव का नाम बदला, कहा- 40 और गांवों के नाम बदलने की तैयारी

दिल्ली की राजनीति में अब नाम बदलने का विवाद शुरू हाे रहा है. बीजेपी इसे एक नया मुद्दा बनाकर एमसीडी चुनाव में उतरना चाह रही है. इसी क्रम में बीजेपी ने बिना दिल्ली सरकार की अनुमति के एक गांव का नाम बदल दिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, मोहम्मदपुर के बाद अभी दिल्ली के 40 गांव ऐसे हैं जिनका नाम मुगलों के जमाने में बदला गया था. अब उसे सुधार कर नया नाम दिया जाएगा.

  • नर्सों की मांगों पर विचार करने के लिए बोर्ड गठित करे AIIMS : दिल्ली हाईकोर्ट

26 अप्रैल को कोर्ट ने हड़ताली नर्सेज यूनियन को निर्देश दिया था कि वे तत्काल अपनी हड़ताल खत्म कर काम पर लौटें. हाईकोर्ट ने एम्स प्रशासन की याचिका पर 26 अप्रैल को आपात सुनवाई करते हुए एम्स नर्सेज यूनियन को काम पर वापस लौटने के निर्देश दिये थे. एम्स प्रशासन ने कहा था कि नर्सेस यूनियन की हड़ताल की वजह से कई जरूरी ऑपरेशन टाले गए.

  • सिख विरोधी दंगे में सज्जन कुमार को मिली जमानत, जेल से नहीं निकल सकेंगे बाहर

मामला एक नवंबर 1984 का है, जिसमें पश्चिमी दिल्ली के राज नगर में सरदार जसवंत सिंह और सरदार तरुण दीप सिंह की हत्या कर दी गई थी. शाम को करीब चार-साढ़े चार बजे दंगाइयों की भीड़ ने पीड़ितों के राज नगर इलाके स्थित घर पर लोहे के सरियों और लाठियों से हमला कर दिया. शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, इस भीड़ का नेतृत्व सज्जन कुमार कर रहे थे, जो उस समय बाहरी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद थे.

  • दिल्ली के स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, डाली रेड

दिल्ली के पटेल नगर में बबीता और उसका पति दीपक स्पा सेंटर चला रहे थे. इसकी आड़ में वह सेक्स रैकेट चलाते थे. वह लड़कियों को स्पा में नौकरी पर रखते थे और उनसे देह व्यापार करवाते थे. मसाज के लिए आने वालों के सामने इन्हें पेश किया जाता और उसके बाद पैसों पर बात तय होती.

  • भारत अपनी शर्तों पर दुनिया के साथ बातचीत करेगा : जयशंकर

'रायसीना डायलॉग' में भाग लेते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत पर कोई भी देश अपनी शर्त नहीं थोप सकता है, और जो ऐसा सोचते हैं, उन्हें अपनी पुरानी मानसिकता से बाहर निकलना होगा. चीन का नाम लिए बिना उन्होंने यह भी कहा कि एशिया में बीजिंग के आचरण से पैदा हुए सुरक्षा खतरों के प्रति यूरोप असंवेदनशील रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल नई दिल्ली में ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और भारतीय विदेश मंत्रालय मिलकर करता है.

  • CBSE कैसे करता है ग्रेडिंग, समझें बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का कैलकुलेशन

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के एग्जाम शुरू हो चुके हैं. इसके बाद रिजल्ट पर चर्चा शुरू होगी. पहली बार सीबीएसई नए पैर्टन पर टर्म के हिसाब से एग्जाम ले रहा है. ऑब्जेक्टिव, सब्जेक्टिव और इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसमें फर्स्ट और सेकंड टर्म के इंटरनल असेस्मेंट में क्लास वर्क, होमवर्क, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट वर्क शामिल है. जानिए रिजल्ट में ग्रेडिंग के लिए सीबीएसई ने क्या फार्मूला अपनाया है.

  • Special Interview: पूर्व आरबीआई चीफ का दावा, नजदीक है वित्तीय आपातकाल का संकट

बढ़ते कर्ज वाले पांच राज्यों में से आंध्र प्रदेश भी एक है. जीएसडीपी की तुलना में यह वृद्धि पिछले वर्ष से अधिक है. सिर्फ बकाया कर्ज ही नहीं बल्कि सरकार की गारंटी वाले कर्ज की अदायगी भी सरकार की ही जिम्मेदारी है. भारतीय राज्यों में कर्ज की सीमा को समझने के लिए बजट में अघोषित अतिरिक्त ऋणों को जोड़ना आवश्यक है. ईटीवी भारत ने इन्हीं मुद्दों पर भारतीय अर्थशास्त्री, सेंट्रल बैंकर और आरबीआई के पूर्व गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव से विशेष बातचीत की है. पढ़ें यह रिपोर्ट.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.