ETV Bharat / city

पढ़ें शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 5, 2022, 7:03 PM IST

10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम सात बजे तक की बड़ी खबरें..

  • बीजेपी के पास ED है, CBI है, Income tax है, दिल्ली वालों के पास उनका बेटा केजरीवाल है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में भाजपा पर जमकर हमले बोले. यहां उन्होंने भाजपा के लिए कहा कि उनके पास ED है, CBI है, Income tax है, दिल्ली वालों के पास उनका बेटा केजरीवाल है.

  • मां काली पोस्टर विवाद : सांसद महुआ मोइत्रा के बयान से टीएमसी ने किया किनारा

हिंदू देवी काली माता के पोस्टर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले फिल्म निदेशक मणिमेकलई का विवादास्पद पोस्टर आया और अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का इस पर बयान. विवाद इतना अधिक बढ़ा कि खुद टीएमसी ने उनके बयान से अपने को अलग कर लिया.

  • नूपुर मामले में 117 रिटायर्ड जज-नौकरशाह व सैन्य अधिकारियों ने जारी किया बयान

नूपुर शर्मा (nupur sharma) पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों को लेकर 117 रिटायर्ड न्यायाधीशों-नौकरशाहों-सैन्य अधिकारियों ने बयान जारी किया है. इन लोगों ने कहा है कि 'टिप्पणियां बेमेल हैं.'

  • बारापुला फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी अचानक आग, लगा लंबा जाम

दक्षिणी दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर सोमवार शाम को एक कार में अचानक आग लग गई. कार चालक पहले ही सुरक्षित बाहर निकल आया. दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. पुलिस जांच कर रही है.

  • मोदी सरकार पर ओवैसी का तंज, कहा- ताजमहल नहीं होता, तो महंगा न होता पेट्रोल

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि शाहजहां ने ताजमहल नहीं बनवाया होता तो आज पेट्रोल की कीमत 40 रुपये प्रति लीटर होती.

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने के मामले में ओडिशा टॉप पर, बाकी राज्यों की ये है स्थिति

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Act) लागू करने के मामले में ओडिशा टॉप (odisha top) पर है. यूपी और आंध्र प्रदेश क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने 'एनएफएसए के लिए राज्य रैंकिंग सूचकांक' 2022 जारी किया.

  • IND vs ENG 5th Test: बेयरस्टो ने दूसरी पारी में भी ठोका शतक, धमाकेदार जीत के साथ इंग्लैंड ने ड्रॉ कराई सीरीज

इंग्लैंड ने सात विकेट से यह मैच जीत लिया है. इसके साथ ही यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूट गई है. यह सीरीज साल 2021 में शुरू हुई थी और शुरुआती चार मैच में भारत 2-1 से आगे था. कोरोना की वजह से पांचवां मैच नहीं हो पाया था, यह मैच अब खेला गया और इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज की हार टाल दी. भारत के पास 15 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका था, लेकिन भारतीय टीम चूक गई.

  • पूर्वी दिल्ली नगर निगम के चतुर्थ और तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को जारी किया वेतन

दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी स्वच्छता सैनिकों के एक माह के वेतन की मद में 226.95 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. इसके साथ ही अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के एक माह के वेतन की मद में 97.88 करोड़ रुपये एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के एक माह के वेतन के लिए 47.15 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है.

  • IAS पर आईआईटियन छात्रा से छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया

आईआईटी की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में खूंटी एसडीओ पर एफआईआर दर्ज (FIR against Khunti SDO) की गई है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी एसडीओ को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  • डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे टूटकर 79.36 के निचले स्तर पर पहुंचा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 41 पैसे टूटकर 79.36 (अस्थायी) प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया.

  • वार्नर पर लगा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनने पर आजीवन प्रतिबंध, पत्नी ने जताई नाराजगी

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस ने साल 2018 में गेंद से छेड़छाड़ कांड के मद्देनजर अपने पति के साथ हुए अन्याय के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी नेतृत्व की भूमिका पर प्रतिबंध जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए.

  • गांधी नगरः रेप की कोशिश में नाकाम रहने पर धारदार हथियार से महिला की हत्या

पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर स्थित रघुबरपुरा इलाके में एक महिला का शव अर्द्धनग्न अवस्था में उसके घर के सीढ़ियों के पास मिला. प्रारंभ में उसकी मौत का कारण मंगलसूत्र के गले में धंसने को माना जा रहा था. लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद इसे हत्या का मामला माना जा रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.