ETV Bharat / city

महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे एकनाथ शिंदे, पढे़ं शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खभरें

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 4:54 PM IST

10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

  • महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे होंगे सीएम, आज लेंगे शपथ

महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे होंगे. इसका एलान भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने किया. एकनाथ शिंदे ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद दोनों नेता राज्यपाल से मिले. राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश किया. एकनाथ शिंदे सीएम पद की शपथ आज ही लेंगे.

  • दिल्ली के विधायकों का बढ़ेगा वेतन, LG ने दी मंजूरी

अब दिल्ली के विधायकों का वेतन बढ़ने वाला है. उपराज्यपाल ने वेतन बढ़ोतरी वाले लंबित बिल को मंजूरी दे दी है. अब दिल्ली के विधायकों को 54 हजार की बजाय 90 हजार रुपये मिलेंगे.

  • पत्रकार जुबैर को लेकर बेंगलुरु पहुंची दिल्ली स्पेशल सेल, जानिए वजह

धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोपी मोहम्मद जुबैर को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बैंगलूरु पहुंची है. यहां पुलिस को वह लैपटॉप बरामद करना है, जिससे माना जा रहा है कि यह ट्वीट किया गया था.

  • दिल्ली में मॉनसून की पहली बारिश के बाद एमबी रोड पर भारी जलभराव, लंबे जाम में फंसी गाड़ियां

सूरज की पहली किरण के साथ ही दिल्ली में मॉनसून ने दस्तक दी है. गुरुवार सुबह आसमान में छाए बादलों ने बूंदें बरसाईं. इस बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से तो निजात दे दी है, लेकिन दूसरी ओर जाम-जलभराव और ऐसी कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं. जिससे दिल्ली के सरकारी तंत्र की कलई खुल गई है.

  • जामिया हिंसा के दस आरोपियों की गिरफ्तारी पर एक हफ्ते की रोक

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने साल 2019 में हुई जामिया हिंसा मामले के 10 आरोपियों की गिरफ्तारी पर एक हफ्ते की रोक लगा दी है. एडिशनल सेशन जज अरुल वर्मा ने यह आदेश दिया है.

  • अफगान सिखों का समूह काबुल में मारे गए व्यक्ति की अस्थियां लेकर भारत पहुंचा

अफगानिस्तान के 11 सिख काबुल में एक गुरुद्वारे पर हमले में मारे गए सविंदर सिंह की अस्थियों के साथ बृहस्पतिवार को भारत पहुंचेंगे. उनके आगमन के लिए भारत सरकार के साथ समन्वय कर रहे लोगों ने यह जानकारी दी.

  • पात्रा चॉल भूमि घोटाला :पूछताछ के लिए कल ED आफिस जाएंगे संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) मनी लाउंड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए कल ईडी के दफ्तर जाएंगे. हालांकि उन्होंने दो सप्ताह का समय मांगा था लेकिन ईडी ने सिर्फ 30 जून तक का ही समय दिया. पढ़िए पूरी खबर...

  • धनखड़ ने ममता से 'भाजपा के खिलाफ जिहाद' वाली टिप्पणी वापस लेने को कहा

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 21 जुलाई को उन 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की याद में शहीद दिवस के तौर पर मनाती है , जो 1993 में उस दिन एक रैली के दौरान कथित रूप से पुलिस गोलीबारी में मारे गए थे.

  • आंध्र प्रदेश : सत्य साई जिले में बड़ा हादसा, पांच लोग जिंदा जले

आंध्र प्रदेश के सत्यसाई जिले में ऑटो के बिजली के तार की चपेट में आ जाने की वजह से आग लग गई. हादसे में पांच लोग जिंदा जल गए. वाहन में कुल तेरह लोग सवार थे जिनमें से 8 की हालत गंभीर है.

  • भारत और मेक्सिको ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की

दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र, प्रशांत गठबंधन, भारत की अध्यक्षता में आगामी जी20 समूह में सहयोग सहित विभिन्न बहुपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की. विदेश मंत्रालय ने बताया, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और मेक्सिको अंतरिक्ष एजेंसी (एईएम) के बीच बाह्य अंतरिक्ष के क्षेत्र में विशिष्ट सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.