दिल्ली में शुरू हुआ रामलीला का मंचन, किन्नरों को भी किया गया शामिल

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 7:00 PM IST

Etv Bharat

राजधानी दिल्ली में रामलीला के मंचन का आगाज हो गया है. सोमवार रात पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग रामलीला कमेटी की तरफ से आयोजित रामलीला में गणेश पूजा के साथ ही मंचन शुरू हुआ. पहले दिन भगवान राम के जन्म की लीला दिखाई गई. साथ ही जन्म के जश्न में शामिल किन्नरों को भी शामिल किया गया.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में श्री बालाजी रामलीला कमेटी की तरफ से आयोजित रामलीला मंचन में भगवान शंकर और मां पार्वती व नारद मोह के प्रसंग के साथ भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, सीता जन्म और रावण तपस्या को दिखाया गया. भगवान राम लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के जन्म की लीला को दिखने के लिए नन्हें बच्चों को शामिल किया गया था. साथ ही जन्म के जश्न में शामिल किन्नरों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इसे भी पढ़ें: रोहिणी और आरके पुरम में रामलीला के मंचन का आगाज

इस दौरान श्री बालाजी रामलीला कमेटी के संरक्षक और विश्वास नगर से भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहें. शर्मा ने कहा कि रामलीला के मंचन के माध्यम से हम भगवान राम के उपदेशों और भारतीय संस्कृति को अपने आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम भगवान राम के क्रियाकलापों को अपने जीवन में उतारते हैं तो हमारा जीवन भी सरल होगा.

दिल्ली में शुरू हुआ रामलीला का मंचन, किन्नरों को भी किया गया शामिल

श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा, मंच मंत्री नरेश सिक्का ने बताया कि रामलीला में किन्नर समाज के लोगों को भी आदर देते हुए उन्हें भी मंचन में शामिल किया गया. राजा दशरथ के घर भगवान राम के जन्म पर जिस तरीके से किन्नरों ने बधाइयां दी थी उसी तरीके से मंचन में राम जन्म पर किन्नरों ने बधाइयां दी.

आइपी एक्सटेंशन स्थित डीडीए उत्सव मैदान में श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ ने प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ 11 दिवसीय लीला मंचन का शुभारंभ किया. श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के प्रधान सुरेश बिंदल ने बताया कि पहले दिन से ही रामलीला मैदान में भीड़ देखने को मिली लोगों में रामलीला देखने को लेकर काफी उत्साह है.

श्री हनुमंत रामलीला कमेटी भी यहां पर आयोजन कर रही है. सोमवार को इनकी रामलीला में का आरंभ भगवान हनुमान की लीला के मंचन के साथ किया गया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.