रोहिणी सेक्टर 21 में रामलीला की तैयारियां तेज

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 8:00 PM IST

रोहिणी सेक्टर 21 में रामलीला की तैयारियां तेज

राजाधानी दिल्ली में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवंत गाथाओं पर आधारित रामलीला के मंचन की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 21 में आयोजित होने वाले रामलीला मैदान में देखने को मिल रहा है. जन जागृति युवा एकता एवं समाज कल्याण समिति की ओर से आयोजित होने वाले रामलीला में ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करने के लिए यहां के प्रवेश द्वार को गेटवे ऑफ इंडिया की तर्ज पर बनाने की कवायद की जा रही है.

नई दिल्ली: श्रीराम के जीवन गाथाओं पर आधारित रामलीला की तैयारियां राजधानी दिल्ली में तेज हो गई हैं. दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी दर्शकों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. रामलीला के दौरान मेले में दर्शकों के लिए झूले से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही कोरोना के मद्देनजर भी यहां सभी नियमों को ध्यान में रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : वादा था यूरोप की तरह परिवहन व्यवस्था का, मिला टूटा-फूटा बस स्टैंड!

राजधानी दिल्ली सहित देशभर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवंत गाथाओं पर आधारित रामलीला के मंचन की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. रामलीला मंचन में आने वाले लोगों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.

कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 21 में आयोजित होने वाले रामलीला मैदान में देखने को मिल रहा है. जन जागृति युवा एकता एवं समाज कल्याण समिति की ओर से आयोजित होने वाले रामलीला के लिए प्रवेश द्वार से लेकर मंच तक पूरे पंडाल में विशेष आकर्षण के साथ तैयारियां की जा रही हैं. कमिटी के पदाधिकारियों की माने तो ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को रामलीला में आकर्षित करने के लिए यहां के प्रवेश द्वार को गेटवे ऑफ इंडिया की तर्ज पर बनाने की कवायद की जा रही है.

रोहिणी सेक्टर 21 में रामलीला की तैयारियां तेज
बता दें, अगले सप्ताह से रामलीला की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में रामलीला शुरू होते ही अगले 10 दिनों तक राजधानी राममय नजर आएगी. कोरोना का प्रभाव खत्म होने के बाद इस बार पिछले दो वर्षों की तुलना में लोग ज्यादा खुश और उत्साहित हैं. रोहिणी सेक्टर 21 में आयोजित होने वाली इस रामलीला कमिटी के पदाधिकारियों ने बताया कि करीब पांच एकड़ जमीन पर रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा. साथ ही रामलीला के दौरान मेले में दर्शकों के लिए झूले से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा यहां कोरोना से बचाव के सभी नियमों को ध्यान में रखा जा रहा है. इसके मद्देनजर दर्शकों के प्रवेश के लिए 4 प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं. साथ ही दर्शकों की सुविधा के लिहाज से तमाम व्यवस्थाओं पर काम किया जा रहा है.


गौरतलब है कि कि कोरोना महामारी के कारण बीते दो सालों से दिल्ली में रामलीला का मंचन नहीं हो पाया था. ऐसे में लोगों में भी खास कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. 10 दिनों तक आयोजित होने वाली इस रामलीला का मंचन 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसमें श्री राम के जीवंत गाथाओं को नाट्य रूपांतरण के माध्यम से दर्शाया जाएगा. लंबे अंतराल के बाद इस बार रामलीला का मंचन किया जाएगा, जिसको लेकर लोगों में अभी से ही उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.